Posts

Showing posts with the label jnu

#JNUViolence | Bollywood Stars नाराज -

Image
JNU हिंसा पर बॉलीवुड सितारों की खरी-खरी 6 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TAAPSEE PANNU TWITTER जेएनयू परिसर में नक़ाबपोश लोगों के हमले की घटना पर फ़िल्म जगत के लोग भी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. पढ़िए किसने क्या कहा. मनोज वाजपेयी ने हिंसा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है. "ये तस्वीरें, क्रूर, भयावह और डरावनी हैं. किसी भी लोकतंत्र के कॉलेज और विश्वविद्यालय इतने असुरक्षित नहीं होने चाहिए जहाँ कि गुंडे प्रवेश कर नुक़सान पहुँचाएँ, ख़ौफ़ पैदा करें." इमेज कॉपीराइट @BajpayeeManoj @BAJPAYEEMANOJ कोंकणा सेन शर्मा: छात्रों पर हमला करने वाले ये डरपोक कौन हैं? पुलिस छात्रों की सुरक्षा क्यों नहीं कर रही है?? विश्वास नहीं होता. इमेज कॉपीराइट @konkonas @KONKONAS शबाना आज़मी: ये तो हद है. सिर्फ़ निंदा ही काफी नहीं है. अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. इमेज कॉपीराइट @AzmiShabana @AZMISHABANA अनुराग कश्यप: अब बारी भाजपा की है निं

#JNU_Violence ! जब जेएनयू में नक़ाबपोश आ सकते हैं तो वो अब कहीं भी आ सकते हैं.

Image
जब जेएनयू में नक़ाबपोश आ सकते हैं तो वो अब कहीं भी आ सकते हैं. उनके चेहरे पर नकाब तो चढ़ा था मगर आप दर्शकों के चेहरे पर तो नकाब नहीं है. रात के अंधेरे में लाठी डंडे और लोहे के रॉड के साथ जब अपराधी नकाब ओढ़ लें तो आप अपना टॉर्च निकाल कर रखिए. अपराधी तो नहीं ढूंढ पाएंगे कम से कम रात के अंधेरे में पलंग के भीतर कहीं कोने में दुबके उस लोकतंत्र को ढूंढ पाएंगे जिसे हिंसा की इन तस्वीरों के ज़रिए ख़त्म किया जा रहा है. आपके भीतर से जेएनयू को खत्म किया जा रहा है ताकि आप नकाबपोश गुंडों को भी देश भक्त समझने लगें. पांच साल के दौरान गोदी मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए आपके भीतर एक अच्छी यूनिवर्सिटी को इस कदर खत्म कर दिया गया है कि बहुत से लोग नकाब पोश गुंडों को देखते हुए नहीं देख पा रहे हैं. कोई 90 साल पहले भी लोग इसी तरह नहीं देख पाए थे जब प्रोपेगैंडा की सनक उन पर हावी हो गई थी. वो देश कुछ और था, ये देश भारत है. Video देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें । https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10159637001172715&id=22704527714

JNU में नकाबपोशों का हमला, विरोध में दिल्ली-मुंबई में प्रदर्शन

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SM VIRAL IMAGE दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम हिंसा हुई इस हिंसा में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष पर भी हमला हुआ. यह हमला जेएनयू कैंपस के भीतर हुआ. टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार नक़ाबपोश हमलावरों ने कई हॉस्टलों में जाकर हमला किया. चश्मदीदों का कहना है कि जेएनयू कैंपस में 50 से ज़्यादा लोग घुस आए, जिन्होंने डंडे और लाठियाँ ले रखी थीं. अधिकांश ने अपने चेहरे पर कपड़े बांधे हुए थे. कैंपस में दाख़िल होते ही इन लोगों ने छात्रों पर हमला शुरू कर दिया. इस हमले में कई छात्र ज़ख़्मी हुए हैं. दिल्ली सरकार ने कहा है कि जेएनयू कैंपस में घायल हुए छात्रों के लिए सात एंबुलेंस मौक़े पर भेजी गईं. दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के मेन गेट पर भारी पुलिस दल तैनात कर दिये हैं. वहीं, जेएनयू के गेट के बाहर और आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा नागरिकता क़ानून की आ