Posts

Showing posts with the label kashmir issue

कश्मीर में तनावः इमरान ख़ान ने कहा, 'नया संकट' पैदा हो सकता है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की है और कहा है कि भारत के आक्रामक रवैये से क्षेत्र में संकट पैदा हो सकता है. पाकिस्तान ने भारत पर नियंत्रण रेखा के पार क्लस्टर बम इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए हैं जिन्हें भारत ने ख़ारिज किया है. इमरान ख़ान ने आरोप लगाया है कि भारत नियंत्रण रेखा के पार नागरिकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है. एक ट्वीट में इमरान ख़ान ने कहा, "मैं भारत की ओर से नियंत्रण रेखा के पार बेक़सूर नागरिकों पर हमले और क्लस्टर बमों के इस्तेमाल की आलोचना करता हूं. ये मानवीय क़ानूनों और भारत की 1983 की पारंपरिक हथियारों पर कन्वेंशन की प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है. " छोड़िए ट्विटर पोस्ट @ImranKhanPTI Imran Khan ✔ @ImranKhanPTI I condemn India's attack across LOC on innocent civilians & it's use of cluster munitions in violation of int hu

कश्मीर: भारतीय सैनिक की इस वायरल तस्वीर का पूरा सच

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SM VIRAL POST Image caption सोशल मीडिया पर एक भारतीय सैनिक की यह तस्वीर वायरल हो गई है. दक्षिणपंथी रुझान वाले कई बड़े फ़ेसबुक ग्रुप्स में इस तस्वीर को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा रोके जाने के बाद कथित तौर पर शुरू हुई आक्रामक सैन्य कार्रवाई का प्रतीक बताया गया है. जबकि कई अन्य ग्रुप्स में इस तस्वीर को कश्मीर के ही अलग-अलग इलाक़ों का बताकर शेयर किया जा रहा है. कुल मिलाकर यह तस्वीर सिर्फ़ फ़ेसबुक पर 70 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर की जा चुकी है. इसके अलावा वॉट्सऐप और ट्विटर पर भी इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. लेकिन इस वायरल फ़ोटो के पीछे पूरी कहानी क्या है? यह जानने के लिए बीबीसी ने इस तस्वीर को खींचने वाले 19 वर्षीय फ़ोटोग्राफ़र फ़ैसल बशीर से बात की. इमेज कॉपीरइट FAISAL BASHIR Image caption फ़ैसल बशीर ने यह तस्वीर खींची है. फ़ोटो कब और कहाँ की है? श्रीनगर से सटे बड