Posts

दोमंज़िला इमारत बन गई थी चरमपंथियों का बंकर

Image
वेबसाइट तक पहुंचाने वाले लिंक सामग्री को स्किप करें Accessibility Help साइन इन करें बीबीसी सूची Hindi navigation  सेक्शन दोमंज़िला इमारत बन गई थी चरमपंथियों का बंकर संजय शर्मा चंडीगढ़ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए 6 घंटे पहले साझा कीजिए Image copyright Sanjay Sharma पठानकोट एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले में भारतीय सेना ने छह चरमपंथियों को मार गिराया. भारत-पाकिस्तान सीमा से 25 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एयरबेस पर भारतीय सेना का तलाशी अभियान पूरा होने के क़रीब है. पश्चिमी कमांड के मुख्य सैन्य कमांडर केजे सिंह ने मीडिया को बताया, ''वायुसेना और सेना के बीच महत्वपूर्ण संपत्तियों को एक दूसरे को सौंपने की कार्यवाही गुरुवार को होगी.'' विज्ञापन कमांडर के मुताबिक़ भारतीय सेना ने इन अहम संपत्तियों को ख़ुफ़िया एजेंसियों और पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के बाद दूर हटाया था. हालांकि अभी पठानकोट में सेना का अभियान पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है क्योंकि ख़ुफ़िया एजेंसियों को चरमपंथियों के एकाध अन्य जगहों