Posts

रूस द्वारा पाकिस्तान के साथ ‘जॉइंट ड्रिल’ रद्द करने की खबर भी निकली झूटी

Image
Kohram Hindi News रूस द्वारा पाकिस्तान के साथ ‘जॉइंट ड्रिल’ रद्द करने की खबर भी निकली झूटी September 23, 2016 उरी हमले के बाद मीडिया में खबर आई थी कि रूस ने उरी हमले से नाराज होकर पाकिस्तानी सैनिको के साथ पीओके में होने वाली जॉइंट ड्रिल को रद्द कर दिया. कुछ न्यूज़ चैनल्स ने यहाँ तक खबर दी थी कि रूस ने यह कदम भारत के कहने पर उठाया हैं. लेकिन अब पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के मीडिया विंग के इंटर सर्विस पब्लिस रिलेशंस के डीजी (ISPR)लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा ने ट्वीट कर कहा कि ,’रूसी सेना की एक टुकड़ी पाकिस्तान और रूस की पहली जॉइंट ड्रिल के लिए पहुंच चुकी है.’ इस मिलिटरी एक्सरसाइज में लगभग 200 रूसी सैनिक हिस्सा लेंगे. पीओके में होने वाला ये युद्ध अभ्यास दो हफ्ते तक चलेगा. दोनों देशो ने इसे ‘फ्रेंडशिप 2016’ नाम दिया हैं. रूस में पाकिस्तानी ऐंबैस्डर काजी खलीलुल्लाह ने पिछले हफ्ते कहा था कि संयुक्त अभ्यास का संदेश साफ है- दोनों देश आपस में मिलिटरी और टेक्निकल सहयोग बढ़ा रहे हैं. ये खबर सामने आने के बाद मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाना लाज़मी हैं क्योंकि रूस भारत के पुराने खास दोस्त

दिन में चार चमच और कैंसर गायब ! रूस के मशहूर वैज्ञानिक ने बनाई एक शक्तिशाली औषधि.!!

[दिन में चार चमच और कैंसर गायब ! रूस के मशहूर वैज्ञानिक ने बनाई एक शक्तिशाली औषधि.!!] दिन में चार चमच और कैंसर गायब ! रूस के मशहूर वैज्ञानिक ने बनाई एक शक्तिशाली औषधि.!! दुनिया भर के अरबों लोग कैंसर से पीड़ित हैं, आज के  समय की यह सबसे घातक बीमारी है। लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि यह रूसी वैज्ञानिक Hristo Mermerski द्वारा की खोजे  एक प्राकृतिक उपचार से ठीक किया जा सकता है। रूस के एक वैज्ञानिक  Hristo Mermerski ने घर में बनाई जाने वाली एक इसी औषधि इजाद की है जिस के इस्तेमाल से  बहुत सी  भिन्न भिन्न प्रकार की  बीमारियो अथवा कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से भी बचा जा सकता है | ये औषधि  कई प्रकार के  कैंसर के इलाज में फ्य्देमंद हो सकती है औषधि त्यार  करने की सामग्री : 400 ग्राम ताज़ा अखरोट 400 ग्राम अंकुरित अनाज (sprouted grains ) 1 किलो प्राकृतिक शहद 12 ताज़ा लहसुन की कलियाँ 15 ताज़ा निम्बू अंकुरित अनाज (sprouted grains ) तयार करने का तरीका – अनाज को एक कांच के बर्तन में रख दे उस में उतना पानी डालें जिस से अनाज अच्छी तरह भीग जाए  | इसे एक रात के लिए इसी तरह छोड़ दें अगली सुबह अनाज को

[कश्मीरी नौजवानों ने लड़ाई में नई जान डाल दी हैः शरीफ़ - BBC हिंदी] is good,have a look at it! कश्मीरी नौजवानों ने लड़ाई में नई जान डाल दी हैः शरीफ

[कश्मीरी नौजवानों ने लड़ाई में नई जान डाल दी हैः शरीफ़ - BBC हिंदी] is good,have a look at it! कश्मीरी नौजवानों ने लड़ाई में नई जान डाल दी हैः शरीफ़ 19 सितंबर 2016 साझा कीजिए Image copyrightAP संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेने अमरीका पहुँचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया है. पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि कश्मीरी नौजवानों ने कश्मीर की आज़ादी की लड़ाई में नई जान डाल दी है. उन्होंने कहा, ''भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद हो. दुनिया को दहशतगर्दी और आज़ादी की लड़ाई में फर्क करना होगा.'' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर स्तर पर कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता रहेगा. कश्मीर में हिजबुल मजाहिदीन के कथित कमांडर बुरहान वानी की जुलाई में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से तनाव फैला हुआ है. Image copyrightAP Image caption जम्मू कश्मीर के उड़ी में सेना के कैंप पर 18 सितंबर 2016 को हुए हमले के दौरान मोर्चा लेता सेना का एक जवान. भारतीय सुरक्षाबल
[पाकिस्तानी जनरल राहील शरीफ़: फ़ौज हर ख़तरे से निपटने के लिए तैयार' - BBC हिंदी] पाकिस्तानी जनरल राहील शरीफ़: फ़ौज हर ख़तरे से निपटने के लिए तैयार' 20 सितंबर 2016 साझा कीजिए Image copyrightREUTERS पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना परोक्ष और अपरोक्ष ख़तरों से निपटने के लिए तैयार है. पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोर कमांडरों की बैठक में देश के सामने मौजूद आंतरिक और बाहरी ख़तरों की समीक्षा की गई. कोर कमांडरों की ये बैठक भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी में सेना के बेस कैंप पर चरमपंथियों के हमले के एक दिन बाद आयोजित की गई थी. इस हमले में 18 भारतीय सैनिक मारे गए थे और कई जख्मी हो गए थे. Image copyrightAFP Image caption उड़ी हमले में मारे गए 17 सैनिकों में से कुछ का शव सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचा. वहां उन्हें श्रद्धांजलि देते सेना के अधिकारी और जवान. रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास उड़ी में भारतीय सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ क़रीब पांच घंट तक

अच्छी सोच रखने वाले लोग हिंदुत्व को हरगिज़ पसंद नहीं करते: जमात-ए- इस्लामी

September 21, 2016 Delhi अच्छी सोच रखने वाले लोग हिंदुत्व को हरगिज़ पसंद नहीं करते: जमात-ए- इस्लामी - The Siasat Daily नई दिल्ली: हिंदुत्व देश के हित में नहीं है। चिंताजनक बात यह है कि आज के सरकार की हिंदुत्व को सरपरस्ती हासिल है। हिंदुत्व की कल्पना आक्रामक है, यह भारत के अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। जो व्यक्ति सामान्य ज्ञान रखता है हिंदुत्व को कतई पसंद नहीं करता है, यह किसी दूसरी सभ्यता को मानने के लिए तैयार नहीं है। Facebook पे हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करिये इन विचार का व्यक्त अमीर जमाते इस्लामी ने मरकज़ जमाअत में डॉ। सैयद औसाफ सईद वस्फी की किताब “हिंदुत्व और भारत में अल्पसंख्यक”। के विमोचन समारोह में किया। मौलाना ने कहा कि वस्फी साहब विभिन्न विषयों पर लिखते रहे हैं, पिछले 50 वर्षों में रेडियन्स में उन्होंने जो कुछ लिखा उसे सलीके से पेश किया है, यह एक समन्वित प्रयास है, इससे हम समझ सकते हैं कि पिछले पचास वर्षों में हिंदुत्व उभरा और अल्पसंख्यकों को नुकसान हुआ है। वस्फी साहब बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने सबूत के साथ हिन्दूत्व की इतिहास हमारे सामने रख दी है। अगर वे अन्य विष

यह फौज किस लिए है?

Image
Mohtashim Musa shared Pandit Rajeev's post. Pandit Rajeev यह फौज किस लिए है? इसको सीमा पर तैनात करो और हमले के लिए पाकिस्तान भेजो - - हथियार चलाने की ट्रेनिंग क्या केवल देश के अंदर दंगा भड़काने के लिए लेते हैं - राष्ट्रवादी देशभक्त हो तो साबित करो [Comments] is good,have a look at it! https :// m.facebook.com / story.php ? story_fbid =750091435131055& id =100003906163096& bacr =1474433021%3A1474433021%3A48%3A4844601828520788901%3A1474432737%3A0& refid =28&_ft_= qid .6332643018793460200%3Amf_story_key.-7232169228274893698# footer_action_list --------------------------------

अमेरिका की पहुंच सेन्य अड्डो तक होती जा रही है। (प्रभा सिंह )

भेय्या जी सरकार चुनी है या धनिया बोया है जो चाहता आकर उखाड लेता है ( Prabha Singh) अमेरिका की पहुंच सेन्य अड्डो तक होती जा रही है। चीन जब चाहता है कयी किलोमीटर तक घुस आता है। MORE http://biharbroadcasting.com/blog/viewpost1.php?id=899