Posts

विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का पाकिस्तान का दावा, भारत ने कहा पायलट लापता

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ISPR भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत का एक मिग-21 भी क्षतिग्रस्त हुआ और एक पायलट लापता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर के साथ पत्रकारों को लिखित बयान पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, हमारी सेना तैयार थी इसलिए उनकी कोशिश नाकाम कर दी गई. "एरियल एनगेजमेंट में मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया, पाकिस्तानी साइड में उनका गिरता हुआ विमान ग्राउंड फोर्सेस ने देखा." उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश इस इनगेजमेंट में हमारा मिग विमान गिर गया, और पायलट 'मिसिंग इन एक्शन' है, पाकिस्तान ने हमारे पायलट के हिरासत में होने का दावा किया है." null आपको ये भी रोचक लगेगा भारतीय विमानों ने कैसे किया LOC पार पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया #Balakot हमले पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी?

Big Breaking News :- MEA ने किया कन्फर्म , लापता है मिग का हमारा एक पायलट।

Image

पाकिस्तान ने दो भारतीय पायलटों को पकड़ने का दावा किया

Image
35 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया है. पाक सेना का दावा है कि ये वीडियो एक भारतीय पायलट का है जिन्हें पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिरफ़्तार किया गया है. इस वीडियो पर भारत की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है. पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय पायलटों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति ख़ुद को विंग कमांडर बता रहा है. उस व्यक्ति ने अपना नाम भी बताया, उस व्यक्ति की आंखों पर पट्टी बंधी थी. उस व्यक्ति ने भारतीय वायु सेना की वर्दी पहन रखी है, जिस पर अँग्रेज़ी में उसका नाम लिखा है. यह व्यक्ति अपना सर्विस नंबर भी बता रहा है. null आपको ये भी रोचक लगेगा पाकिस्तान जवाब देगा, भारत तैयार रहे: पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता IAF के हमले के वायरल वीडियो का सच भारतीय विमानों ने कैसे किया LOC पार परमाणु बम के नाम पर पाकिस्तान का डराना बंद? null. इमेज कॉपीरइट INFORMATION MINISTRY @TWITTER तस्वीर में दिख रहा ट्वीट पाकिस्त

पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, भारत ने पाक का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया

Image
  देश    NDTVKhabar News Desk आतंकी संगठन जैश के कैंप पर हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमान ने पाक के विमान को खदेड़ा और भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया.  Updated : February 27, 2019 13:14 IST पाक के विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया नई दिल्ली:  आतंकी संगठन जैश के कैंप पर हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमान ने पाक के विमान को खदेड़ा और भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. एलओसी के पास पाकिस्तानी वायुसेना के विमान की नापाक हरकतों को देखते हुए भारत ने भी एहतियातन कई एयरपोर्ट और एयरबेस को बंद कर दिया है. इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर में उड़ानें भी रोक दी गई हैं. जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के बड़गाम में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, मौके से दो शव हुए बरामद पाकिस्तान के विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, तब भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ा, जिसमें उसका एक विमान मारा गय

#Nowshera: पाकिस्तान का दावा: दो भारतीय विमान मार गिराया, एक पायलट गिरफ़्तार

Image
22 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के दो लड़ाकू विमान को मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने पाकिस्तानी एयर स्पेस में दाख़िल होने वाले दो भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फ़ैसल ने कहा है कि "पाकिस्तान वायु सेना ने अपने वायु सीमा के अंदर रहकर नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ़ बमबारी की है." "हालांकि ये भारत के हरकतों का जवाब नहीं है. पाकिस्तान ने इसलिए ग़ैर-सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाया है ताकि जान-माल का नुक़सान न हो." लेकिन समाचार एजेंसियों पीटीआई और रॉयटर्स के मुताबिक़ बालाकोट हमले के अगले दिन यानी बुधवार को पाकिस्तान के विमान ने भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया. null आपको ये भी रोचक लगेगा कहां है बालाकोट, जहां हो रही हमले की बात भारतीय व