Posts

उमा भारती ने झांसी से टिकट न मिलने पर मोदी को कहा ‘विनाश पुरुष’?

Image
फ़ैक्ट चेक टीम इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES/TWITTER उत्तर प्रदेश के झांसी से बीजेपी की सांसद और केंद्रीय मंत्री उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ सर्कुलेट किया जा रहा है कि 'झांसी से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर उमा भारती ने मोदी सरकार की पोल खोलनी शुरू कर दी है'. क़रीब 2 मिनट के इस वायरल वीडियो में उमा भारती नरेंद्र मोदी की आलोचना करती हुई दिखाई देती हैं. वायरल वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि "हिंदुत्व का एजेंडा और विकास का एजेंडा ये दो बाते हैं जो प्रोजेक्शन पूरे देश में नरेंद्र मोदी ने करने की कोशिश की है. मैं उनको 1973 से जानती हूँ. मुझे उनके बारे में अच्छी तरह से मालूम है. मैं ऐसा मानती हूँ कि वो विकास पुरुष नहीं, विनाश पुरुष हैं." विज्ञापन इसके बाद उमा भारती को नरेंद्र मोदी सरकार की कुछ योजनाओं की आलोचना करते सुना जा सकता है. इस वीडियो में दिखता है कि उमा भारती के पीछे पीले रंग का

*👉राहुल गांधी की श्रीगंगानगर में दहाड़,🗣 बोले- अनिल अंबानी के चौकीदार 👲हैं पीएम नरेंद्र मोदी*

आम चुनाव 2019 के पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा। राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने की कवायद में तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि जब देश एक है तो भारत को भी एक होना चाहिए। यहां पर समाज के हर वर्गों के लिए जगह होना चाहिए। लेकिन पीएम मोदी के भारत में सिर्फ अमीर लोग रह सकते हैं और वो ही सपना देख सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अपनी सभी सभाओं में लोगों से बड़े बड़े वादे करते हैं। लेकिन आपने देखा होगा कि न तो किसी के खाते में 15 लाख आए और न ही 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला। गरीबों को ताकतवर बनाने के लिए पीएम मोदी ने जो वादे किए थे वो जमीन पर औंधे मुंह गिर गए। यूपीए सरकार ने करीब 14 करोड़ लोगों को गरीबी के जाल से बाहर निकाला। यहां पढ़ें पूरी खबर-http://v.duta.us/ZQrp5wAA जल्द ही शुरू हो रहेेे हैं आम चुनाव! व्हाट्सऐप पर पाएं चुनाव सम्बन्धी सभी खबरें व लाइव कवरेज। अपने ग्रुप में शामिल करें: +917823967423 पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें

पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों के मुसलमान बनने पर आया नया मोड़

Image
25 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption लड़कियों के पिता हरी लाल ने कहा है कि उनकी बेटियां नाबालिग़ हैं पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों के कथित अपहरण और फिर जबरन धर्म परिवर्तन का मामला इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पहुंच गया है. इस मामले में मंगलवार को तब नया मोड़ आ गया जब दोनों लड़कियों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश से कहा कि उनकी उम्र 18 और 20 साल हो रही है और उन्होंने अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म को अपनाया है. बीबीसी संवाददाता फ़रहान रफ़ी ने बताया कि दोनों पीड़ित लड़कियों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने सरकार से कहा था कि सरकारी एजेंसियां और मीडिया उनका उत्पीड़न कर रही हैं, लिहाज़ा इस पर रोक लगाई जाए. विज्ञापन उन्होंने सरकार से यह भी कहा है कि इस मामले के बाद उनकी जिंदगी ख़तरे में पड़ गई है, लिहाज़ा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए. कोर्ट ने दोनों लड़कियों को सुरक्षा मुहैया करा दी है. हाईकोर्ट ने इस्लामाबाद के