Posts

अमरीकी कांग्रेस में कश्मीर के ज़िक्र से भारत नाराज़ः प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार अमरीकी कांग्रेस में विदेश विभाग की समिति में भारत प्रशासित कश्मीर और वहां भारत सरकार के फ़ैसलों पर की गई चर्चा पर भारत ने अपनी नाराज़गी जताई है. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार  के अनुसार विदेश विभाग के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि कश्मीर पर अमरीकी कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने खेदजनक टिप्पणियां की हैं. रवीश कुमार ने कहा कि इन टिप्पणियों से सदस्यों की सीमित समझ का पता चलता है. अख़बार लिखता है कि रवीश कुमार ने कहा, ''समिति के लोगों को भारत के फ़ैसले की आलोचना करने की बजाय सीमार पार से कश्मीर में होने वाली प्रायोजित घुसपैठ की निंदा करनी चाहिए थी.'' उन्होंने कहा, ''यह दुखद है कि कुछ सदस्यों ने कश्मीर के लोगों की बेहतरी और कश्मीर में शांति बनाए रखने के मकसद से उठाए गए कदम पर सवाल खड़े किए हैं.'' दरअसल अमरीकी प्रशासन के अधिकारियों ने कह

#Babri_Masjid का मुकदमा लड़ने वाले जनाब एडवोकेट #Rajiv_Dhawan साहब को कितना जानते हैं ?

Image

चुनावी नतीजों के रुझान में ट्विस्ट और कांग्रेस में बदलता मूड

Image
ज़ुबैर अहमद बीबीसी संवाददाता, कांग्रेस मुख्यालय, दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए अगर आप दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में मौजूद हों तो आपको चुनावी नतीजों का रुझान जानने के लिए टीवी या मोबाइल फ़ोन पर नज़र रखने की ज़रुरत नहीं पड़ती. सुबह कुछ घंटों तक सन्नाटा छाया रहे तो समझ लीजिये नतीजों के रुझान नकारात्मक होंगे. अगर रुझान में ट्विस्ट हो या कोई नया मोड़ आया हो तो थोड़ी हल-चल पैदा होगी, बॉडी लैंग्वेज बदलता नज़र आएगा. उत्साह बढ़ता दिखाई देगा. अगर नतीजे अपनी अपेक्षा से बेहतर हों तो पार्टी के बड़े नेता भी बड़ी-बड़ी गाड़ियों में दफ़्तर का रुख़ करने लगते हैं. ग़ायब नेता अचानक से नमूदार होने लगते हैं. गुरूवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से शुरुआती रुझान आने तक 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस मुख्यालय के अंदर माहौल ठंडा था. लेकिन दिन चढ़ते जब नतीजों के रुझान में एक ट्विस्ट आया तो यहाँ उत्साह बढ़ने लगा. कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ने लगी और कुछ

सत्ता चाहती है उससे सवाल पूछे जाने बन्द हो जाएं ! क्या आप भी यही चाहेंगे ?

Image

#Kamalesh_Tiwari_Murder_Case ! Real Murderer कौन ?

Image

यूपी में 'उर्दू प्रार्थना' कराने वाले एक शिक्षक के निलंबन मामला क्या है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TWITTER Image caption फ़ुरकान अली को निलंबित किए जाने की ख़बर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में बच्चों से उर्दू भाषा में प्रार्थना कराने के कथित आरोप में निलंबित प्रधानाध्यापक का निलंबन रद्द कर दिया गया है. हालांकि उनका उस स्कूल से दूसरी जगह तबादला कर दिया गया है. पीलीभीत के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने बताया, "फ़ुरकान अली के मामले में जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है लेकिन मानवीय आधार पर उनका निलंबन वापस ले लिया गया है. अब वो एक शिक्षक के रूप में काम करेंगे न कि प्रधानाध्यपक के तौर पर. उनसे विभागीय क़ानूनों का पालन करने और अधिकारियों के निर्देशन में ड्यूटी करने के लिए कहा गया है." फ़ुरकान अली को बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से हिदायत भी दी गई है कि वे विभागीय निर्देश का पालन करें और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपने दायित्वों का निर्वहन करें. बीएसए का कहना है कि फ़ुरकान अली के ख़