Posts

चीन के साथ सरहद पर तनाव को लेकर पीएम मोदी का 'मूड ठीक नहीं' है: ट्रंप

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरहद पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर फिर से मध्यस्थता की पेशकश की है. ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मैं कुछ मदद कर सकता हूं तो मध्यस्थता के लिए तैयार हूं. अमरीकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने चीन के साथ जारी 'बड़े टकराव' पर पीएम मोदी से बात की थी. ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच तनाव को लेकर पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं है. ट्रंप ने कहा कि पूरे मामले पर भारत ख़ुश नहीं है और शायद चीन भी ख़ुश नहीं है. ट्रंप ने ये बातें पत्रकारों से गुरुवार को ओवल में कहीं. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और चीन के बीच बड़े टकराव की स्थिति बनी हुई है. एक भारतीय पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ''मैं आपके प्रधानमंत्री को बहुत पसंद करता हूं. वो बहुत ही सज्जन हैं.'' अमरीकी राष्ट्रपति ने भारत-चीन तनाव पर कहा, ''भारत और चीन के बीच बड़े टकराव की स्थिति है.

#लॉकडाउन में विरोध की आवाज़ दबाने की कोशिश ।। केवल न्याय ही न हो न्याय होते हुए दिखना भी चाहिए ।। भारत अपनी लोकतांत्रिक पहचान खोने की कगार पर :- एक रिपोर्ट

Image

रोहतास के हिमांशु ने किया Bihar Board की 10 वीं की परीक्षा में टॉप ।

Image

लॉकडाउन का लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21 दिन में लॉकडाउन कोरोना को हरा देना. जो पहली रणनीति थी वो नाकाम हो गई है. सरकार को ये स्वीकार कर लेना चाहिए और देश को बताना चाहिए कि वो अब क्या सोच रही है. मज़दूरों की किस तरह मदद करेगी. प्रवासियों के लिए क्या किया जाएगा, ये सब चीज़ें सरकार को देश को बतानी चाहिए. राहुल गांधी

Image
राहुल गांधी ने कहा- 'हिंदुस्तान का लॉकडाउन फेल रहा' Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images Copyright: Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लॉकडाउन के फ़ैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि 'सरकार का काम गवर्नेंस का होता है, हमारा काम अपोज़िशन का है, सरकार पर दबाव बनाने का है. अगर कोई ख़तरा है, जिसे सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है, उसे नज़र में लाना ही हमारा काम है.' पढ़िए, उन्होंने और क्या-क्या कहा: मैंने फ़रवरी में ही कहा था कि बहुत ख़तरनाक हालात होने जा रहे हैं. मैं आज भी वही बात कह रहा हूं कि अगर वित्तीय मदद नहीं दी, छोटे और मध्यम उद्योगों की रक्षा नहीं की गई तो जो नुक़सान होने वाला है अभी तक वो दिखा भी नहीं है. जो चेतावनी मैंने फरवरी में दी थी, वही अब दे रहा हूं. मैं पूरे सम्मान से सरकार से कह रहा हूं कि प्लीज़ आप आर्थिक क़दम उठाइये, छोटे उद्योगों की रक्षा कीजिए, नहीं तो बहुत बड़ा आर्थिक नुक़सान होने वाला है. मैं नरेंद्र मोदी जी को कह रहा हूं कि जो आर्थिक पैकेज आपने दिया है, उससे कुछ नहीं होने वाला है. न

#HealthTips :- Leucorrhea ( ल्यूकोरिया) का इलाज होमियोपैथी में

Image
ल्यूकोरिया से घबराएं नहीं, इलाज संभव है अलीगढ़ : बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान, स्लिम-ट्रिम दिखने की चाहत व अन्य बीमारियों के चलते महिलाओं में ल्यूकोरिया यानी सफेद पानी की बीमारी आम समस्या हो गई है। 'हैलो जागरण' में पीड़ित महिलाओं को वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक पीके दास गुप्ता ने परामर्श दिया, इलाज भी बताया। उम्र 31 साल है। खून की कमी से कमजोरी व ल्यूकोरिया से पीड़ित हूं। हेडक व ईचिंग है। - नीरा। नेट म्यूर-30 की सुबह-शाम-रात को 15 दिन खुराक लें। आराम मिले तो सुबह-शाम कर दें। केला जरूर खाएं, पानी ज्यादा पिएं और व्यायाम करें। 10 वर्षीय बेटी ल्यूकोरिया से पीड़ित है। चेहरे पर फुंसियां हो गई हैं। मुझे भी लिकोरिया की शिकायत है। - राजकुमारी। बिल्कुल चिंता न करें।  होम्योपैथी में लिकोरिया का शर्तिया इलाज है।   बच्ची को कोलोफाइलम की एक बूंद या छह गोली दिन में तीन बार दें।   समस्या नहीं रहेगी।   आप बोरेक्स का सप्ताह में एक बार सेवन करें। पत्नी की उम्र 23 वर्ष है। डेढ़ साल से ल्यूकोरिया की समस्या है। पेट में दर्द व बैचेनी रहती है। - अरविंद। वह सीपिया-30