Posts

देखिये , कौन कर रहा देश को गुमराह , सरकार या विपक्ष

Image

दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच चीन ने कहा है कि समूची गलवान घाटी उसके अधिकार क्षेत्र में है.

Image
भारत-चीन सीमा विवाद: पीएम मोदी के संबोधन पर पीएमओ का स्पष्टीकरण इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PIB भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव को लेकर शुक्रवार हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया है. इस  बयान में कहा गया  है कि सीमा विवाद के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को कुछ हलकों में तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने स्पष्टता से कहा है कि भारत-चीन लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल में किसी भी तरह के बदलाव करने की एकतरफ़ा कोशिश का भारत कड़ा विरोध करता है. बयान में और क्या-क्या है कहा गया पढ़िए - पीएम ने ज़ोर दे कर कहा था कि इससे पहले इस तरह की चुनौतियों को नज़रअंदाज़ किया गया लेकिन भारतीय सुरक्षाबल लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के उल्लंघन के मामलों का विरोध करती है. हमारे सुरक्षाबल उन्हें रोकते हैं, उन्हें टोकते हैं. सर्वदलीय

चीन के आक्रमण के आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ज़मीन सौंप चुके हैं. राहुल ने ट्वीट किया, "अगर यह ज़मीन चीन की थी, तो पहला हमारे सैनिक क्यों मारे गए? दूसरा हमारे सैनिक कहां मारे गए?"

Image
भारत के वायुसेना प्रमुख का चीन को जवाबः सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जानें देंगे - आज की बड़ी ख़बरें इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट HINDUSTAN TIMES भारत के वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शनिवार को कहा है कि भारत शांति स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है लेकिन गलवान घाटी में दिए गए सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. वायुसेना प्रमुख शनिवार को हैदराबाद के पास स्थित वायुसेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, "ये स्पष्ट रहे कि हम पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी विकट स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैनात हैं." शुक्रवार को ही लद्दाख में सीमा क्षेत्र के पास भारतीय लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है. पाकिस्तानी  ड्रोन  को बीएसएफ़ ने मार गिराया null और ये भी पढ़ें भारत-चीन तनाव पर सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा, ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा, ना किसी पोस्ट पर क़ब्ज़ा किया चीन जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों पर सवाल, ट्विटर