Posts

#BiharElection ! Munger कांड पर PM की चुप्पी पर विपक्ष का सवाल

Image
Bihar Chunav: मुंगेर कांड का भाषण में जिक्र नहीं करने पर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Last Modified: Thu, Oct 29 2020. 07:54 IST     बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके भाषण को ही लेकर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा है कि बुधवार को न केवल बिहार बल्कि पूरा देश इंतजार कर रहा था कि प्रधानमंत्री मां दुर्गा के भक्तों पर मुंगेर में हुए नरसंहार के बारे में कुछ बोलेंगे। कुछ ठोस कार्रवाई करके जाएंगे। लेकिन अफसोस! प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। मुंगेर का नरसंहार, नहीं भूलेगा बिहार।   पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, रोहन गुप्ता और प्रेमचंद मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अब तक तो नीतीश कुमार की बौखलाहट उनकी भाषा से सुनाई दे रही थी, आज मोदीजी की भी शब्दावली को सुनकर जनता आश्वस्त हो गई है कि हार को देखते हुए वह भी बौखला गए हैं। किसान के भूमि अधिग्रहण बिल से लेकर अभी लागू किए गए तीन काले कानून, मोदीजी के किसानों के प्रति घृणा को लेकर उनकी सोच स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि 90 लाख महिलाओं को उज्ज्वला स्कीम का लाभ म

देश मांग रहा इन सवालों का जवाब ?

Image
 

बिहार चुनावः चिराग पासवान पर बीजेपी ने लगाया भ्रम फैलाने का आरोप, इसके पीछे क्या है खेल?

Image
  टीम बीबीसी हिंदी नई दिल्ली 16 अक्टूबर 2020 इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने एलजेपी यानी लोक जनशक्ति पार्टी को वोट कटवा पार्टी बताते हुए कहा कि चिराग पासवान बीजेपी के नेताओं का नाम लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिशें कर रहे हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "बिहार में लोजपा ने अपना अलग रास्ता चुना है और वो हमसे अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ये झूठी बयानबाज़ी सफल नहीं होगी. भाजपा की कोई बी, सी, डी टीम नहीं है. हमारी एक ही मज़बूत टीम है, बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी, चार पार्टियों का हमारा गठबंधन है." जावड़ेकर ने कहा कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनावों में तीन-चौथाई बहुमत हासिल करेगा. उन्होंने कहा, "एनडीए मज़बूती से चुनाव लड़ रहा है और तीन चौथाई बहुमत से विजयी होगा. हम कांग्रेस, आरजेडी और माले के अपवित्र गठबंधन को हराएंगे. चिराग की पार्टी एक वोट कटवाने वाली पार्टी रह जाएगी और हम तीन चौथाई बहुमत से चुनाव जीतेंगे इसलिए इस तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश सफल नहीं होगी. इन प्रयासों की