Posts

कोरोना का नया वैरिएंट ज़ीटा कितना ख़तरनाक है और कैसे नुक़सान पहुँचा सकता है?

Image
  अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, GETTY IMAGES पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने अपने एक अध्ययन में कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट मिलने की पुष्टि की है. मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी प्री-प्रिंट रिपोर्ट्स प्रकाशित करने वाली वेबसाइट bioRxiv पर छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वैरिएंट ब्रिटेन और ब्राज़ील से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नाक और गले के स्वैब से मिला है. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये वैरिएंट काफ़ी ख़तरनाक है. सोशल मीडिया में कहीं इसे बेहद घातक वैरिएंट बताया जा रहा है तो कहीं इसकी तुलना डेल्टा वैरिएंट से की जा रही है. बीबीसी हिंदी ने इस वैरिएंट से जुड़े सवालों के जवाब तलाशने के लिए इस वैरिएंट को डिटेक्ट करने वालीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की वैज्ञानिक डॉक्टर प्रज्ञा यादव से बात की. विज्ञापन कहां से आया है ये नया वैरिएंट? नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस वायरस को ब्राज़ील और ब्रिटेन से भारत आए यात्रियों के गले और न

कोरोनाः वैक्सीन लगवाने में महिलाएं क्यों हैं पीछे

Image
  BBC News , हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज कोरोनावायरस भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो सुशीला सिंह बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, GETTY IMAGES दिल्ली के सुंदरनगर की रहने वाली निशा पार्लर में काम करती हैं. लॉकडाउन की वजह से पति की नौकरी जाती रही और वो जैसे-तैसे पार्लर में काम करके घर का गुज़ारा चला रही हैं. निशा ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए एक पहचान वाली महिला की मदद ली. वो एक एनजीओ में काम करती हैं. वैक्सीन के लिए अस्पताल में स्लॉट भी मिल गया लेकिन उन दिनों घर में शादी थी. निशा कहती हैं, "पार्लर का काम भी जरूरी था क्योंकि घर चलाना है और लॉकडाउन के कारण पार्लर में कभी-कभी ही महिलाएं आती हैं, ऐसे में काम न करो तो पार्लर की मालकिन भी नाराज़ हो जाती. और फिर घर में शादी थी. मुझे डर लग रहा था क्योंकि मैंने सुना था कि वैक्सीन लगवाने से कमज़ोरी होती है, दर्द भी होता है और बुखार भी आता है." "वैक्सीन लगवाना भी ज़रूरी था लेकिन अगर मैं बीमार पड़ जाती तो न पार्लर का काम नहीं कर पाती और न ही घर में शादी का कामकाज. घर वाले भी ताना देते कि जब घर मे