Posts

COVER STORY: कोरोना से मौत का आंकड़ा क्या छुपाया गया है?

  भारत के ग्रामीण इलाकों में कई लोगों की मौत समय पर इलाज ना मिलने से हुई जिसमें कई का तो टेस्ट तक नहीं हुआ, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ग्रामीण इलाकों से बीबीसी की ख़ास रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

कोरोना वैक्सीन से शरीर के 'चुंबक' बनने का दावा, क्या हो सकता है ऐसा?

Image
  प्रवीण ठाकरे बीबीसी मराठी 11 जून 2021, 10:17 IST अपडेटेड 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, ARVIND SONAR कोरोना वैक्सीन के असर को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही है, कई लोगों को इसके बाद बुख़ार आता है, कई को नहीं, कई को कुछ और भी महसूस होता है, कई को कुछ भी अलग नहीं लगता. मगर वैक्सीन के असर को लेकर नासिक के शख़्स ने चौंकाने वाला दावा किया है. नासिक के अरविंद सोनार का कहना है कि वैक्सीन की दो डोज़ के बाद उनका शरीर चुंबक की तरह काम कर रहा है. मगर जानकारों का मानना है कि वैक्सीनेशन की वजह से ऐसा नहीं हो सकता. अरविंद सोनार ने अपने दावे की सच्चाई को ज़ाहिर करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें उनके शरीर से सिक्के और लौहे के सामान चिपके दिख रहे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने बताया, "मैं अपने बेटे के साथ यूं ही बात कर रहा था तो उसने मुझे एक ख़बर के बारे में बताया कि वैक्सीन लेने के बाद स्टील की वस्तुएँ लोगों से चिपकने लगती हैं, मैंने भी जाँचने के लिए देखा तो पता लगा मेरे साथ भी ऐसा हो रहा था." सोनार के मुताबिक उन्होंने चार-पांच दिन पहले एक निजी अस्प

अनूप चंद्र पांडेय: नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर क्यों हो रहा है विवाद?

Image
  अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता 9 जून 2021 अपडेटेड 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, TWITTER/ANUPCHANDRA_IAS इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति कोविंद से हाथ मिलाते हुए आईएएस अनूप चंद्र पांडेय भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयोग के नए चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. अप्रैल में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद से तीन सदस्यीय आयोग में एक पद खाली था. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 साल 1984 बैच के यूपी काडर के आईएएस पांडेय पिछले दो दशकों से उत्तर प्रदेश में बनने वाली सभी सरकारों में उच्च पदों पर आसीन रहे हैं. और साल 2019 में उत्तर प्रदेश के चीफ़ सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए हैं जिसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से चुना था. आख़िर क्यों है विवाद? सोशल मीडिया पर इस नियुक्ति की ख़बर फैलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण से लेकर सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर घोष समेत कई लोगों ने इस फैसले का विरोध किया है. विज्ञापन दीपांकर घोष ने अपने आधिकार