Posts

Janiye Sach || Muslamanon ki Aabadi ko Lekar Nafrati Saudagron ne kitna Bharam Faila rakha Hai ?

Image
 

बिहार में नल-जल योजना की पानी टंकी से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Image
  बिहार By Prabhat khabar Digital  Updated Date  Sun, Jun 13, 2021, 5:57 PM IST नल-जल योजना की टंकी File Bihar News In Hindi: बिहार के मधुबनी जिले के मधेपुरा प्रखंड के दर्जिया गांव में नल जल योजना समिति बनाए गए पानी की टंकी से शराब तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है. तस्करी के खुलासे के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार दर्जिया गांव में पिछले कई महीनों से नल जल योजना से बनाया गया पानी का टंकी खराब चल रहा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की. वहीं आज पुलिस को पानी टंकी के भीतर 238 शराब की बोतलें मिली है. इधर, इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन एसएसबी गंगौर के जवानों ने साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा चौक के पास एक ऑटो से 750 बोतल देसी शराब जब्त किया है. साथ ही एसएसबी के जवानों ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर दरभंगा के कबीरचक निवासी राज कुमार महतो है. मिली जानकारी के अनुसार तस्कर ऑटो से शराब की खेप लेकर भारतीय बाजार की ओर आ रहा था. इसी क्रम में जवानों की नजर पड़ी तो ऑटो को रोककर तलाशी ली. Al

mAadhaar App : फोन में है आधार का ऐप तो अपडेट कर लें, उठा सकेंगे इन सुविधाओं का फायदा

  ADVERTISEMENT   मतलब की बात   Edited by  तूलिका कुशवाहा mAadhaar ऐप अपडेट हो गया है. इस ऐप के जरिए अपडेटेड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको पुराने वर्जन को अनइंस्टॉल करके नया वर्जन अपने फोन में इंस्टॉल करना चाहिए. नए वर्जन में आप आधार से जुड़ी करीब 35 सर्विसेज का इस्तेमाल

Bihar Train News: बिहार की 20 स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित, कई शहरों के लिए मिली सुविधा

  By Prabhat Khabar Print Desk 13th Jun, 2021 at 9:04 AM यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के बरौनी, समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलायी जा रही 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है. कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं और यात्रा के दौरान कोविड-19 पोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पहले जैसा रहेगा. कब-कब बढ़ेंगे किस ट्रेन के फेरे क्रम सं-ट्रेन-फेरे में वृद्धि 1-09011 -उधना-दानापुर स्पेशल -14 जून 2-09012-दानापुर-उधना स्पेशल-16 जून 3-09049-मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल -14, 15, 17 व 19 जून 4-09050-समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल-16, 17, 19 व 21 जून 5-09117 -मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन-18 जून 6-09118 -भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन-21 जून 7-09175- मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन-13 जून 8-09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन-15 जून 9-09177 म