Posts

Qanoon Apna Kaam kar raha yaa Qanoon se Koi Apna Kaam karwa raha ? Aakhir Wah kaun Hai Jo Qanoon ka Durupyog Karwa raha ?

Image
 

ईरान में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति चुने जाने से इसराइल की बढ़ी टेंशन

Image
  इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, ईरान में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति चुने जाने से इसराइल की बढ़ी चिंता इसराइल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के चुनाव पर गहरी चिंता करनी चाहिए. इसराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हाइयात ने कहा है कि रईसी अब तक ईरान के सबसे कट्टरपंथी राष्ट्रपति हैं. उन्होंने चेतावनी दी की नए नेता ईरान की परमाणु गतिविधियों को बढ़ावा देंगे. इब्राहिम रईसी को शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया है. कई लोगों का मानना है कि ईरानी चुनावों की दौड़ को इस तरह डिजाइन किया गया था कि उन्हें बढ़त हासिल थी. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें ईरान चुनाव: इब्राहीम रईसी बने अगले राष्ट्रपति, अगस्त में लेंगे पद की शपथ ईरान राष्ट्रपति चुनाव: नए नेता से कितनी उम्मीदें और क्या होंगी चुनौतियां ईरान में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव - कट्टरपंथी प्रत्याशी आगे पर क्या हैं मुद्दे? ईरान के अगले राष्ट्रपति क्या कट्टरपंथी इब्राहीम रईसी बनने वाले हैं? समाप्त वीडियो कैप्शन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ईरान

Badi khabar

Image
 

बिहार में अब एक हजार से 12 सौ की आबादी पर होगा एक वार्ड, नयी परिसिमन रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू

  By Prabhat Khabar Print Desk 19th Jun, 2021 at 12:21 PM पटना. नवगठित नये नगर निकायों में जल्द वार्ड गठन का काम भी शुरू कर किया जायेगा. इसके लिए नव गठित नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी परिसीमन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिसे जिलाधिकारी के पास भेजा जायेगा. जिलाधिकारी स्तर से दावा- आपत्ति निवारण के बाद रिपोर्ट नगर विकास व आवास विभाग तक आयेगी. फिर विभाग स्तर से इस पर अधिसूचना जारी होगी. तब जाकर वार्ड गठन की प्रक्रिया पूरी होगी. फिलहाल नये निकायों में कार्यालय खुलने के साथ ही इस प्रक्रिया को पूरा करने का काम शुरू किया जा रहा है. इसमें नियम के अनुसार एक हजार से 12 सौ की जनसंख्या पर एक वार्ड का सृजन किया जायेगा. 2022 में होना है चुनाव नगर निकायों में अगले वर्ष चुनाव किये जायेंगे. इस बार 142 नगर निकायों के अलावा नवगठित 117 से अधिक निकायों में चुनाव होंगे. ऐसे में नये निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया पहले पूरी की जानी है, ताकि वार्ड पार्षद का चुनाव हो सके. चुनाव बाद ही निकाय में तीसरे स्तर की सरकार का गठन होगा खास बात है कि निकायों के चुनाव के बाद ही निकाय में तीसरे स्तर की सरकार का गठन कि

झारखंडः आदिवासियों का दावा, युवक को माओवादी समझ पुलिस ने 'मारी गोली'

Image
  आनंद दत्त लातेहार से, बीबीसी हिन्दी के लिए इमेज स्रोत, ANAND DUTTA /BBC इमेज कैप्शन, बेटे प्रिंस के साथ मृतक ब्रह्मदेव की पत्नी जीरामनी देवी झारखंड के एक गांव के आदिवासियों का कहना है कि शिकार पर जा रहे कुछ लोगों पर पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने व्यक्ति की मौत से इनकार नहीं किया है, लेकिन कहा है कि गोली सेल्फ़ डिफेंस में चलाई गई थी. मामला बीते शनिवार 12 जून का है जब गारू प्रखंड के पीरी गांव के ब्रह्मदेव सिंह और उनके साथी शिकार के लिए जंगल जा रहे थे. ब्रह्मदेव सिंह के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान चली पुलिस की गोली से उनकी मौत हो गई जबकि दिनानाथ सिंह नाम के एक और व्यक्ति के हाथ में गोली लगी. इस मामले में पांच ग्रामीण और एक पुलिसकर्मी पर एफ़आईआर दर्ज की गई है. पीरी गांव के गनईखांर टोले में रहने वाली ब्रह्मदेव सिंह की मां मालती देवी कहती हैं, "हमलोग खेरवार जाति के सरना आदिवासी हैं. सरहुल पर्व मनाने की तैयारी हो रही थी. परंपरा के अनुसार गांव के आठ से नौ लोग शिकार करने जंगल जा रहे थे. मेरा बेटा भी था. सुबह के वक्त वो घर से सौ मीटर दूर ही निकला था क