Posts

शरद पवार बोले- अमित शाह दिल्ली को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में नाकाम रहे

Image
  ANI Copyright: ANI एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में हुई पार्टी की रैली में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की सुरक्षा करने में नाकाम रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में हनुमान जयंती का जुलूस निकालते समय सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. पवार ने कहा, “कुछ दिनों पहले दिल्ली सांप्रदायिक तनाव में जल रही थी. दिल्ली को (मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल नियंत्रित करते हैं लेकिन पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है जिसे अमित शाह चलाते हैं. शहर को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में अमित शाह नाकाम रहे हैं.” BBC Copyright: BBC “अगर दिल्ली में कुछ भी होता है तो उसका संदेश दुनिया को जाता है. दुनिया समझेगी कि दिल्ली में अशांति है.” उन्होंने कर्नाटक में सांप्रदायिक तनाव को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘अल्पसंख्यक समुदायों की दुकानों और दुकानदारों के नाम होर्डिंग पर लिखे गए और इन दुकानों से कुछ भी न ख़रीदने को कहा गया. बीजेपी जहां-जहां सत्ता में है उन राज्यों में ये एक आम तस्वीर है.’ पवार ने इस बात पर भी हैरत जताई कि भारत आने वाले दुनिया

Darbhanga news: डीजे के माइक में उतरा करंट, इलेक्ट्रिक शॉक लगने से दूल्हे के भाई की मौत, मातम में बदली शहनाई की गूंज

Image
  दरभंगा हिन्दुस्तान   Malay Ojha Last Modified: Sat, 23 Apr 2022 7:23 PM     दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा में शुक्रवार की देर रात करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी। वह बसतवाड़ा निवासी नारायण पासवान के पुत्र राजन कुमार था। राजन ने इसी साल सिमरी हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  जानकारी के अनुसार राजन के बड़े भाई रोहित की 25 अप्रैल को बारात जाने वाली थी। 22 अप्रैल की रात पूजा-मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था। घर-आंगन अतिथियों व परिजनों से भरा हुआ था। महिलाएं मंगल गीत गा रही थीं। दरवाजे पर शहनाई बज रही थी। इसी बीच राजन ने माइक लेकर कुछ बोलना शुरू किया कि माइक में अचानक करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत होकर गिर गया। लोग उसकी ओर दौड़े।  इसी बीच तेज आंधी आ गयी और बिजली कट गयी। उस समय अगर बिजली नहीं कटती तो कई लोग उसकी चपेट में आ सकते थे। हालांकि बिजली गुल होने से पहले ही राजन की मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने बताया कि सत्यनारायण