Posts

Showing posts with the label #Corona_PM_Of_India

मध्यप्रदेश के शपथग्रहण समारोह,योगी के रामलला कार्यक्रम,वैष्णव देवी में फंसे लोग, तिरुपति गए लोगों में कितनों को कोरंटाईन किया गया और कितने लोग संक्रमित पाए गए? 9.कनिका कपूर के संगत में आए क्या सभी लोगों को तलाशा गया?क्या सभी कोरंटाईन हुए और कितने लोग संक्रमित पाए गए?

Image
मुसलमानों के खिलाफ हेट कम्पेन चला रहा है मीडिया।मरीजों का धर्म और नाम बता रहा है समाचारपत्र .privacy of covid-19 के तहत संक्रमित या कोरंटाईन लोगों के नाम और पता या चेहरा नहीं बता।सकते।लेकिन समाचारपत्र इसका न केवल उलंघन कर है,बल्कि धार्मिक उन्माद फैला रहा है। झारखंड में अबतक केवल दो ही मरीज पाॅजिटिव पाए गए जबकि सैकड़ों तबलीगी जांच में आए और कोरंटाईन हुए।किस आधार पर एक तिहाई मुस्लिम संक्रमित बताए गए? 1.क्या समाचारपत्र बताएगा कि कितने और कौन-कौन लोग कोरंटाईन हैं।  2-तबलीगी के अलावा और कौन-कौन लोग संक्रमित हैं? 3.झारखण्ड में कितने लोग कोरंटाईन किए गए और उनके नाम क्या हैं? 4.संक्रमित मृतकों में कितने तबलीगी हैं?75 मृतकों के नाम और पता क्या है? 5.देश के सभी संदिग्धों के नाम क्या हैं? 6.क्या अमेरिका में  भी तबलीगियों ने कोहराम मचाया? 7.चीन,इटली,स्पेन, जर्मनी,ईरान के मृतकों या संक्रमितों में कितने तबलीगी थे या हैं? 8.मध्यप्रदेश के शपथग्रहण समारोह,योगी के रामलला कार्यक्रम,वैष्णव देवी में फंसे लोग, तिरुपति गए लोगों में कितनों को कोरंटाईन किया गया और कितने लोग संक्रमित

कोरोना वायरस से पीएम मोदी की लड़ाई में 70 फ़ीसदी आबादी ग़ायब है- नज़रिया

Image
रीतिका खेड़ा अर्थशास्त्री इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA भारत में कोरोनावायरस के मामले 3072 कुल मामले 275 जो स्वस्थ हो गए 75 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 21: 46 IST को अपडेट किया गया दूसरे विश्व युद्ध का माहौल शायद आज दुनिया के माहौल जैसा ही था. लाखों लोगों की मौत हुई, आर्थिक संकट, हिटलर जैसे तानाशाह, जो लोकतांत्रिक रूप से चुने गए, का राज. फिर यूरोप के कई देशों में वही तबाही मचाने वाला विश्व युद्ध एक नए समाज की रचना का अवसर बना. ब्रिटेन में नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) जिसमें सभी लोगों का मुफ़्त उपचार होने लगा, को लाया गया. एनएचएस को लाने के लिए निजी डॉक्टरों के साथ लॉर्ड बेवन का, कुछ सालों तक, मोल-तोल चला तभी वह संभव हुआ. अन्य देशों में भी सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था लाई गई ताकि जो बेरोज़गार हैं, उन्हें भत्ता मिले और साथ ही अनौपचारिक सेक्टर को लगभग ख़त्म कर दिया गया. इससे आयकर देने वालों की

बढ़ते Corona और देश मे उपजे वर्तमान संकट के लिए दोषी कौन ? अफवाहों पर ध्यान न दें , देखें सच ।

Image

भारत में कैसे फैला #Corona ?

Image

जश्न थाली के बाद , जश्न चरा चरागाँ की बारी आई ।

Image
कोरोंना को करना है सत्यानास तो....... #5 #अप्रैल को #जश्न चरागाँ करे #प्रधानसेवक का फरमान _______________________________________ आगामी 5 अप्रैल को रात के 9 बजे देश की 130 करोड़ आबादी घरों में अँधियारा करके, घर के दरवाज़ा को बंद करके बालकोनी, छतों पर खड़े होकर मोमबत्ती, मोबाइल का फ्लश लाइट, दीया अथवा टॉर्च जलाकर कोरोंना का सत्यानास करें यह आदेश देश के प्रधान सेवक ने आज देश वासियों के नाम अपने संबोधन में दिया है, हमे इसका पालन करना है l कभी तो छटेगा फ़जा से अंधेरा कभी तो मधुर चाँदनी रात होगी l अशरफ  अस्थानवी کرونا کو کرنا ہے ستیا نا س تو ۔۔۔۔ پانچ اپریل کو جشن چراغاں کریں ۔پردھان سیوک کا فرمان ____________________________________________ آئندہ پانچ اپریل کو شب کے نو بجے ملک کی ایک سو تیس کروڑ آ بادی گھروں میں تاریکی کرکے اور گھروں کے دروازے کو بند کر کے بالکنی چھتوں پر کھڑے ہوکر موم بتی ۔موبائل کا فلش لائٹ ۔دیا یا ٹارچ جلا کر موزی لا علا ج مرض کورونا کا ستیا ناس کریں ۔یہ فرمان دیش کے پردھان سیوک نے دیش کے عوام کے نام اپنے ایک خاص خطاب میں جاری کیا ۔ہم تمام لوگوں کو اسے یقی