Posts

Showing posts with the label #Corona_Virus_Covid_19IndiaUpdate

कोरोना वायरस: कर्नाटक में फार्मा कंपनी के 48 लोग पॉजिटिव, किससे फैला संक्रमण इसका पता नहीं

Image
इमरान क़ुरैशी बेंगलुरु से बीबीसी हिन्दी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 11933 कुल मामले 1344 जो स्वस्थ हुए 392 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 40 IST को अपडेट किया गया भारत के कई हिस्सों में कोविड-19 रोगियों के सीधे और परोक्ष संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस की मदद ली जा रही है. लेकिन कर्नाटक पुलिस के कंधे पर एक अजीब सी ज़िम्मेदारी आई है जिसमें उन्हें मैसूर ज़िले की एक फ़ार्मास्युटिकल कंपनी से निकले उस वायरस का स्रोत क्या है जिससे 48 लोग पॉज़िटिव पाए गए. मैसूर के नानजांगुड तालुके में स्थित इस कंपनी के 1152 कर्मचारियों में से रोगी नंबर 52 या P-52 पहला कर्मचारी था जिसके शरीर में 13 मार्च को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे, और इसके बाद से नानजांगुड का नाम कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों की लिस्ट में बार-बार आता र

कोरोना लॉकडाउन: गांवों में भूख से जूझते ग़रीब लोग, फ़ेल होती सरकारी व्यवस्था

Image
Homepage Accessibility links सामग्री को स्किप करें Accessibility Help BBC Account सूची खोजें News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन फ़ैसल मोहम्मद अली बीबीसी संवाददाता 14 अप्रैल 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption लक्षु लोहरा भारत में कोरोनावायरस के मामले 10815 कुल मामले 1190 जो स्वस्थ हुए 353 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 19: 2 IST को अपडेट किया गया भूख से लक्षु लोहरा और सोमरिया देवी की पहचान कोई नई नहीं थी, लेकिन अबकी भूख मौत को साथ लाई थी. 'मांग-चांग, चौका-बर्तन या दूसरों की मदद से गुज़ारा' करने वाले लक्षु और सोमरिया को कई दिनों तक दाना नसीब नहीं हुआ और करुण गांव निवासी पुष्पा देवी के मुताबिक़ सोमरिया देवी की लॉकडाउन के आठवें दिन मौत हो गई. लक्षु फ़िलहाल झारखंड प्रशासन से मिले 10 किलो चावल की मदद से ज़िंदा हैं और शायद आसपास हो रही इस ब