Posts

Showing posts with the label #IndiaAgainst_NRC&CAB

नागरिकता संशोधन क़ानून: यूपी में उथल-पुथल, कई शहरों में विरोध प्रदर्शन, मऊ में अघोषित कर्फ़्यू

Image
समीरात्मज मिश्र लखनऊ से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SAMEERAATMAJ MISHRA/BBC नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और लखनऊ से शुरू हुए उग्र प्रदर्शनों का असर राज्य के दूसरे शहरों में भी दिखने लगा है. मऊ ज़िले में सोमवार शाम जहां स्थानीय नागरिकों ने हिंसक प्रदर्शन किया वहीं वाराणसी में नागरिकता क़ानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. कई शहरों में आज भी प्रदर्शन हो रहे हैं. मऊ में सोमवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दोपहर बाद सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं शाम को भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने क़रीब एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इसके अलावा भीड़ ने दक्षिण टोला थाने को भी आग के हवाले करने की कोशिश की. घटना की जानकारी होते ही ज़िले के आला अधिकारी वहां पहुंचे और भीड़ को क़ाबू करने की कोशिश की. लोगों को अनावश्यक घरों से न निकलने की भी चेतावनी दी गई. इमेज कॉपीरइट ALLAH

CAA: जामिया हिंसा में तीन लोगों को लगी 'गोलियां', पुलिस का फ़ायरिंग से इनकार

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES नागरिकता संशोधन क़ानून यानी CAA को लेकर राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसक झड़पों में घायल कम से कम तीन लोगों का दावा है कि उन्हें गोली लगी है, लेकिन दिल्ली पुलिस का दावा है कि लोगों के प्रदर्शन के दौरान उन्होंने किसी तरह की फ़ायरिंग नहीं की थी. पुलिस का कहना है कि ये लोग आँसू गैस के कैनस्टर लगने से घायल हुए हैं. बीबीसी ने इनमें से एक शख्स की हॉस्पिटल रिपोर्ट देखी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर्स ने उनकी जाँघ से 'बाहरी चीज़' निकाली है. विज्ञापन रविवार शाम को केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया से सटे सराय जुलेना इलाक़े और मथुरा रोड पर नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान कई बसों में आग लगा दी गई थी. इमेज कॉपीरइट ANI बसों में लगी आग बुझाने के लिए पहुंची फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियों