Posts

Showing posts with the label खुदाई_लीनचिंग

मरने वालों की आत्मा को मिले शांति ! मॉब लीनचिंग वाले देश मे खुदा की लीनचिंग ( क़ुदरती आफत ) की जारी है । पढ़ें एक रिपोर्ट

Image
हादसा / आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छोटे भाई की मौत, बड़ा घायल Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 06:03 PM IST गुमला.  सिसई थाना क्षेत्र के खेदुवा टोली निवासी बिरसा उरांव के 18 वर्षीय पुत्र आनंद उरांव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि आनंद उरांव का बड़ा भाई सुखदेव उरांव घायल हो गया। यह घटना रविवार की रात करीब 12 बजे घटी। घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया घर के आंगन में हैंडपंप के पास तार पर कपड़े फैले हुए थे। अचानक तेज बारिश होने लगी तो आनंद उरांव तार से कपड़ा उतारने के लिए हैंडपंप के पास गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, हैंडपंप के पास वाले कमरे में उसका बड़ा भाई सुखदेव सो रहा था, जिसे बिजली का जोरदार झटका लगा। इस घटना की जानकारी तब हुई जब बारिश बंद हुई। प्रशासन से मुआवजे की मांग की घरवाले इधर-उधर घूमने आनंद को ढूंढने लगे। तो वो मृत पड़ा मिला। उसे घर ले लाया तब तक आनंद की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता बिरसा उरांव ने इसकी जानकारी मुखिया शकुंतला देवी को दी। जानकारी मिलते के साथ मुखिया शकुंतला उरांव, समा

महाराष्ट्रः रत्नागिरी में बांध टूटा, 7 की मौत 20 लापता

Image
3 जुलाई 2019 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले में एक बांध के टूट जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग लापता हैं. मुंबई से 200 किलोमीटर दूर कोंकण क्षेत्र में तिवरे बांध टूटने की वजह से सात गांवों में अचानक बाढ़ आ गई. ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जहां बांध टूटा है वहां से काफी दूर सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. बीबीसी मराठी सेवा की संवाददाता  जान्हवी  मु ले के अनुसार, राहत और बचाव के लिए नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फ़ोर्स (एनडीआरएफ़) की टीम को बुलाया गया है. पुलिस और वालंटियर भी उनकी मदद कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार की रात 8.30 बजे बांध ओवरफ्लो होने लगा. इसके एक घंटे के अंदर ही बांध का एक हिस्सा टूट गया और आस पास के इलाक़े में अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. पिछले चार दिनों से मुंबई समेत कोंकण के इस तटीय इलाक़े में भारी बारिश हो रही है. मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई, पुणे और कल्याण में दीवार गिरने की अलग अलग घटनाओं में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में तब

मॉब लीनचिंग की प्रयोगशाला बन चुके देश में खुदाई लीनचिंग (क़ुदरती कहर ) जारी, मरने वालों की आत्मा को शांति मिले ! पढ़े अखबारों में छपी एक रिपोर्ट

Image
झारखंड में वज्रपात से 13 लोगों की मौत, कई इलाकों में भारी बारिश Ranchi News रांची, जासं।  झारखंड में वज्रपात कहर बनकर टूटा है। रविवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात ने राज्य के अलग-अलग जिलों में 13 लोगों की जान ले ली। रांची में सबसे ज्यादा छह की मौत हुई है। पलामू में तीन, चतरा में दो, प. सिंहभूम व गिरिडीह में भी एक-एक व्यक्ति की जान ठनके की चपेट में आने से हो गई। कहां किसकी मौत हुई : रांची : अनगड़ा प्रखंड के चतरा डुमरटोली के 21 वर्षीय बंधन मुंडा, मसनिया रामदाग का 33 वर्षीय फूलेश्वर महतो एवं बदरी बुटगोड़ा निवासी 55 वर्षीय सुशीला देवी। ओरमांझी प्रखंड के कुच्चू पंचायत के कमता गांव निवासी 15 वर्षीय अंकित कुमार, बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव निवासी 14 वर्षीय आशीष कुमार महतो एवं सोनाहातू के लाधुक डीह गांव निवासी 36 वर्षीय धनेश्वर महतो। पलामू : मोहमदगंज प्रखंड के पंसा पंचायत अंतर्गत कोइरियाडीह अधौरा गांव में वज्रपात से युगल प्रसाद चंद्रवंशी के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और कपिलदेव मेहता के नौ वर्षीय पुत्र पंकज कुमार। पांडू प्रखंड के ओरडीहा गांव निवासी राजेंद्र पांडेय