Posts

Showing posts with the label लोकसभा चुनावी नतीजे 2019

मोदी सरकार 2 के पहले ही दिन मिलीं ये दो बुरी खबर !

Image
Posted by staff   on Jun 01, 2019, 3:21 AM IST India   Khaas Khabar 0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला दिन ही भारी पड़ गया है. मोदी सरकार के मंत्रियों ने अभी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली ही थी कि जीडीपी विकास दर और बेरोजगारी दर के आंकड़े सामने आ गए. ये दोनों ही आंकड़े काफी निराशाजनक रहे हैं. वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में जीडीपी की संवृद्धि दर पिछले साल इसी समय अवधि की तुलना घटकर 5.8 फीसदी रह गई है. पिछले साल इसी समय अवधि में जीडीपी विकास दर 7.7 प्रतिशत रही थी जीडीपी दरों के साथ ही बेरोजगारी दर के आंकड़े भी सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे. पीएलएसएस द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक बेरोजगारी दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी हो गई है. जो कि साफ-साफ संकेत देती है कि देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है. बीजेपी नीत एनडीए सरकार का दूसरे कार्यकाल का पहला दिन ही उनके लिए काफी बड़ी चुनौतियां पेश कर चुका है. अब देखना ये होगा कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बादी पीएम मोदी किस तरह इन चु

बीजेपी में सादगी से लबरेज लोग ऐसे हैं तो जो छंटे हुए बदमाशों के बारे में जरा कल्पना कीजिये । पढ़िए एक रिपोर्ट जो NDTV INDiA से साभार है ।

Image
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi)  दूसरी बार शपथ ले चुके हैं. भव्य समारोह में पीएम मोदी व उनके मंत्रिमंडल के 57 सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. पीएम की नई कैबिनेट में जिस शख़्स के नाम की खूब चर्चा है, वो हैं ओडिशा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi). ओडिशा के 'मोदी' के नाम से ख्यात प्रताप चंद्र सारंगी ने जब शपथ ली तो तालियों की गड़गड़ाहट से राष्ट्रपति भवन परिसर गूंज पड़ा. अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले सारंगी की पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी तालियों से हौंसलाफजाई की. हालांकि प्रताप चंद्र सारंगी का नाम कई आपराधिक मामलों में आ चुका है. चुनाव सुधारों पर नजर रखने वाली संस्था नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर (एसोसिएशन फॉर ड्रेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) के मुताबिक सारंगी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, वैमनस्य पैदा करने समेत अन्य धाराओं में कुल  7 मामले दर्ज हैं. आपको बता दें कि प्रताप चंद्र सारंगी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री; और पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेद

सरकार ने माना, बेरोज़गारी दर 45 साल में सबसे ज़्यादा: प्रेस रिव्यू

Image
26 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption प्रतीकात्मक तस्वीर सरकार ने देश में बेरोज़गारी दर के बढ़ने से जुड़े आकंड़े जारी किए हैं. चुनाव से पहले इन आंकड़ों के लीक होने पर काफी विवाद हुआ था. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार  के अनुसार अब सरकार ने यह आंकड़े खुद जारी किए हैं जिसमें माना गया है कि भारत में बेरोज़गारी दर पिछले चार दशक में सबसे ज़्यादा पहुंच गई है. सरकार की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 के दौरान बेरोज़गारी दर 6.1 फीसदी बढ़ी. ये डेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल सदस्यों के शपथग्रहण समारोह के एक दिन बाद जारी हुआ है. सरकार ने पहले लीक हुई रिपोर्ट को यह कहते हुए ख़ारिज किया था कि बेरोज़गारी के आंकड़ों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इसके साथ ही देश की आर्थिक वृद्धि दर भी धीमी पड़कर पांच साल के न्यूनतम स्तर यानी 5.8 फ़ीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18

नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुट्ठी में बंद है नई सरकार: नज़रिया

Image
2 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में मीडिया का आधे से ज़्यादा काम सूत्रों के हवाले से चलता है पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में सूत्रों के सारे स्रोत सूख गए हैं. केंद्र में नई सरकार बनने जा रही है और बड़े बड़े रसूख़ वाले पत्रकार हों, सत्तारूढ़ दल के राजनेता या बड़े औद्योगिक घराने किसी के पास कोई ख़बर नहीं है कि कौन मंत्री बनेगा. जो मंत्री कल तक कैबिनेट की सबसे शक्तिशाली कमेटी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के सदस्य थे और जो इस सर्वोच्च समिति में जाने की आकांक्षा रखते हैं उनको भी कुछ पता नहीं है कि वे अंदर हैं कि बाहर. फोन की घंटी जितनी बार बजती है उम्मीद के साथ उठाते हैं कि शायद कोई ख़बर हो. ऐसे माहौल में कौन मंत्री बनेगा इसका अनुमान लगाने की कोशिश भी अपने को मुगालते में डालने जैसा होगा. इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES सवाल है कि जब प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंत्रिमंडल के सदस्यों की सूची बनाने बैठे होंगे तो उनके सा