मोदी सरकार 2 के पहले ही दिन मिलीं ये दो बुरी खबर !

मोदी सरकार 2 के पहले ही दिन मिलीं ये दो बुरी खबर !
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला दिन ही भारी पड़ गया है. मोदी सरकार के मंत्रियों ने अभी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली ही थी कि जीडीपी विकास दर और बेरोजगारी दर के आंकड़े सामने आ गए.
ये दोनों ही आंकड़े काफी निराशाजनक रहे हैं. वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में जीडीपी की संवृद्धि दर पिछले साल इसी समय अवधि की तुलना घटकर 5.8 फीसदी रह गई है. पिछले साल इसी समय अवधि में जीडीपी विकास दर 7.7 प्रतिशत रही थी
जीडीपी दरों के साथ ही बेरोजगारी दर के आंकड़े भी सरकार के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे. पीएलएसएस द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक बेरोजगारी दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी हो गई है. जो कि साफ-साफ संकेत देती है कि देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है.
बीजेपी नीत एनडीए सरकार का दूसरे कार्यकाल का पहला दिन ही उनके लिए काफी बड़ी चुनौतियां पेश कर चुका है. अब देखना ये होगा कि लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बादी पीएम मोदी किस तरह इन चुनौतियों का सामना करते हैं.
https://hindi.siasat.com/news/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae-993392/

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory