Posts

Showing posts with the label China || india || Pakistan

पाकिस्तान: पूर्व ISI चीफ़ पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

  बीते 70 सालों से पाकिस्तान में नेताओं पर देशद्रोह या भारतीय एजेंट होने के आरोप लगते रहे हैं. कई बड़े नेता इस इल्ज़ाम से बच नहीं पाए. लेकिन देश की रक्षा की ज़िम्मेदार सबसे अहम संस्था आईएसआई के किसी प्रमुख पर भारत से सांठगांठ के आरोप लगना चौंकाने वाला है. इस पूरे मामले पर देखिए कराची से वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की टिप्पणी. वीडियो एडिटिंग: रुबाइयत बिस्वास

Bharat और China फिर भीड़ गए ? || क्या दोनों देश बड़ी जंग की तैयारी में हैं ?

Image
  भारत और चीन के सैनिकों के बीच सिक्किम के नाकुला में मामूली झड़प, सेना ने की पुष्टि इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर भारतीय सेना ने सिक्किम में भारत-चीन सीमा के नज़दीक नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प होने की पुष्टि की है. सेना ने इस पूरे मामले पर बयान जारी कर कहा है कि "उत्तर सिक्किम के नाकुला इलाक़े में 20 जनवरी को भारतीय सेना और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच मामूली झड़प हुई और ये मामला स्थानीय कमांडरों ने नियमों के मुताबिक़ सुलझा भी लिया है." सेना ने मीडिया से कहा है कि वो इस संबंध में तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने से बचें. इससे पहले समाचार एजेंसी  एएफ़पी  ने भारतीय मीडिया में छपी रिपोर्टों के हवाले से कहा है कि झड़प में दोनों पक्षों के ही सैनिक घायल हुए हैं. कथित तौर पर ये घटना तीन दिन पहले की है जब उत्तरी सिक्किम की नाकुला सीमा पर कुछ चीनी सैनिक सीमा पार कर भारत की तरफ़ आ गए थे जिसके कारण ये विवाद पैदा हुआ. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें चीन और भारत में LAC पर तनाव को लेकर नहीं हो पा रही बात, आगे क्या? - प्रेस रिव्यू

चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी भारत के लिए कितना सरदर्द ?

Image
  सेनाध्यक्ष बोले, चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी को लेकर भारत सतर्क January 12, 2021   Duration: 3 min, 09 sec     10 second     10 second Advertisement सेनाध्यक्ष(Army Chief) मनोज मुकंद नरवणे ने कहा है कि लद्दाख (Ladakh) के भीतरी इलाकों से चीन के दस हजार सैनिकों की वापसी को तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अग्रिम मोर्चों पर चीनी सैनिकों की तैनाती में कोई बदलाव नहीं आया है. सेनाध्यक्ष ने कहा कि भारत चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) की मिलीभगत को लेकर सतर्क है, हमें दोनों से निपटना है, लिहाजा हम अपनी तैनाती और तैयारी में कोई कमी नहीं कर सकती. सेनाध्यक्ष ने कहा है कि सेंट्रल और ईस्टर्न कमांड सेक्टर में दोनों ओर के सैनिक आमने-सामने हैं, लेकिन वहां चीन ने सड़क, पुल का बड़ा बुनियादी ढांचा वहां खड़ा किया है. ताज़ातरीन   रवीश कुमार का प्राइम टाइम : महाराष्ट्र में कोरोना से 50 हजार मौतें, ज्यादातर गंभीर रोगों से थे ग्रस्त 5:04   मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की जघन्य वारदातों से कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल 3:06   देश में कोरोना से हुईं कुल मौतों में एक तिहाई महाराष्ट्र में, तादाद 50 हजार के प