Posts

Showing posts with the label Farmers Protest || Delhi || India

Sarkar ki gaddi Khatre mein ? || Kisan Aandolan ||

Image
 

सरकार का हर हथकंडा नाकाम ।।

Image
 

रिहाना, ग्रेटा और मीना हैरिस के ट्वीट के बाद भारत सरकार ने क्या कहा

Image
  इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/TWITTER भारत सरकार ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की ओर से किए गए ट्वीट्स के बाद किसी का नाम लिए बग़ैर टिप्पणी की है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों को ज़िम्मेदारीपूर्वक व्यवहार करना चाहिए. इससे पहले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस, पर्यावरणविद ग्रेटा थनबर्ग, पूर्व पॉर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा और पॉप सिंगर रिहाना ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. रिहाना ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके लिखा है कि "इस बारे में कोई बात क्यों नहीं कर रहा है?" अब तक रिहाना के इस ट्वीट को 224 हज़ार बार रिट्वीट किया जा चुका है. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 इसी तरह मीना हैरिस ने लिखा है कि "यह कोई संयोग नहीं है कि एक महीने से भी कम समय पहले दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर हमला हुआ था और अब हम सबसे बड़ी आबादी वाले लोकतंत्र पर हमला होते देख रहे हैं. यह एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है. हम सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की हिंसा को लेकर नाराज़गी जतानी चाह

कमला हैरिस की भांजी ने कहा- किसानों पर हमले की निंदा करिए

Image
  Social embed from twitter

ट्रेक्टर परेड के बाद से 100 से भी ज्यादा लोग लापता ? आखिर किसने गायब कराया इतने लोगों को ?

Image
  दावे के मुताबिक़, लापता लोगों की जानकारी जुटाने के लिए कमेटी का गठन BBC Copyright: BBC केंद्र सरकार के कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. गाज़ीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती है लेकिन किसानों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि वे किसी भी दबाव में आकर कोई समझौता नहीं करेंगे. प्रदर्शन में शामिल संयुक्त किसान मोर्चा ने गणतंत्र दिवस के बाद से 100 से अधिक किसानों के लापता होने का दावा किया है और इसे लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि ग़ायब हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है और इसी के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी. लापता लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. प्रेम सिंह भांगू, राजिंदर सिंह, दीप सिंह वाला, अवतार सिंह, किरनजीत सिंह शेखों और बलजीत सिंह इस कमेटी में शामिल हैं. लापता लोगों के संदर्भ में जानकारी के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है. यह नंबर 8198022033 है. सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने पत्रकार मनद

जानिए पथराव करने वाले कौन लोग थे ?

Image
  पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें  https://www.facebook.com/SatyaHindiNews/videos/267113458166821/

दिल्ली हिंसा के साजिशकर्ताओं को पहचानिए ? वायरल वीडियो से खुलासा

Image
  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2929883217245330&id=100006710409681

#SinghuBorder पर दंगाइयों का तांडव , दिल्ली पुलिस ने रोक नही ।।

Image
नीचे लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी रिपोर्ट  https://www.facebook.com/SatyaHindiNews/videos/116721483672846/  https://www.facebook.com/SatyaHindiNews/videos/116721483672846/

किसान प्रदर्शन: सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात की आंखों-देखी || पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के गंभीर आरोप

Image
  किसान प्रदर्शन: सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात की आंखों-देखी 40 मिनट पहले दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. पथराव भी हुआ है. इससे सिंघु बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. यहाँ बड़ी संख्या में ऐसे लोग जमा हुए हैं जो ख़ुद को स्थानीय बता रहे हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तो शांति से प्रदर्शन कर रहे थे पर कुछ लोग आकर पत्थरबाजी करने लगे. सिंघु बॉर्डर पर मौजूद बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा ने बताया है कि कुछ पुलिसवालों को भी चोट लगी है. विज्ञापन पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के गंभीर आरोप इमेज स्रोत, ANI वहाँ मौजूद एक शख्स ने बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा को बताया, "बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आकर धरने स्थल पर पत्थरबाजी की है, इसमें हमारे कई आदमियों को चोटें आई हैं. इसके बाद पुलिसवालों ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें किसान ट्रैक्टर रैली जब हिंसक हुई, उस समय कहाँ थे आंदोलन के नेता? किसान ट्रैक्टर परेड का आंखों देखा हाल, जानिए क्या हुआ? किसानों की ट्रैक्टर रैली: शांतिपूर्ण