Posts

Showing posts with the label Farmers

दिल्ली हिंसा का असल मुल्ज़िम कौन ?

Image
 

ट्रेक्टर परेड :- हिंसा के लिए किसान दोषी नहीं ?

Image
 

TractorRally और किसानों को किसने किया बदनाम ? क्या हर आंदोलन को यूं ही कुचल दिया जाता रहेगा ?

Image
 

आंदोलन में असामाजिक तत्वों का घुसपैठ ?

Image
 

किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा || जिमेदार सरकार या किसान ?

Image
  किसानों की ट्रैक्टर रैली: शांतिपूर्ण मार्च में कैसे हुई हिंसा टीम बीबीसी हिन्दी दिल्ली 26 जनवरी 2021, 12:20 IST अपडेटेड 2 घंटे पहले भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. अब तक इस दिन परेड में सैन्य टुकड़ियां, अत्याधुनिक हथियार, अलग-अलग राज्यों की झाकियां और लड़ाकू विमान नज़र आते थे. लेकिन इस बार के गणतंत्र दिवस में इन तस्वीरों के साथ हिंसा की तस्वीरें भी दिखी.  नए कृषि क़ानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे किसानों पर दिल्ली पुलिस कहीं लाठियाँ बरसाती नज़र आई तो कहीं किसान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ कर सेंट्रल दिल्ली में जबरन घुसते नज़र आए.  कहीं प्रदर्शनकारियों के हाथ में तलवारें दिखीं तो कहीं बस तोड़ते आंदोलनकारी तो कहीं आंसू गैस के गोले दागते पुलिस वाले.  विज्ञापन दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी और किसान नेता दोनों प्रदर्शन में शामिल होने वाले किसानों को हिंसा का रास्ता ना अपनाने की सलाह देते नज़र आए.  छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें किसान गणतंत्र परेड: ‘जब आन का सवाल बन जाए, तब आंदोलन के लिए निमंत्रण का इंतज़ार नहीं किया जाता’ किसानो