Posts

Showing posts with the label Hate politics BJP

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसान संघ का एमएसपी को लेकर प्रदर्शन

Image
  शुरैह नियाज़ी बीबीसी हिंदी के लिए 15 दिसंबर 2020 इमेज स्रोत, SHURAH NIYAZI बीते 20 दिनों से दिल्ली के सीमावर्ती इलाक़ों में किसान नए कृषि क़ानूनों को निरस्त करने की माँग कर रहे हैं और सड़कों पर डटे हुए हैं. कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसान संघ भी नए क़ानूनों से ख़ुश नहीं हैं और वे इसमें संशोधन की बात कर रहे हैं. हालांकि ये लोग दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन करने वाले किसानों के साथ शामिल नहीं हैं. ऐसे में मंगलवार को मध्यप्रदेश के इंदौर- उज्जैन संभाग के किसान सड़क पर उतरे और कपास-मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) नहीं मिलने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने किया था. किसानों के मौजूदा प्रदर्शनों के बीच संघ से जुड़े किसानों ने पहली बार एमएसपी की माँग के साथ कोई सार्वजनिक प्रदर्शन किया है. विज्ञापन इस प्रदर्शन के साथ ही प्रदेश में किसानों को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है. जहां भोपाल में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए कृषि क़ानूनों को क्रांतिकारी बताया वहीं कांग्रेस

आज की बड़ी ख़बरें

Image
  एकनाथ खड़से शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए -  23 अक्टूबर 2020, 12:02 IST अपडेटेड 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, EKNATHRAO KHADSE/FACEBOOK दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ राव खड़से शुक्रवार को आधिकारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए. एकनाथ राव महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे थे जिन्होंने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में उनकी पार्टी जॉइन की. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने बुधवार को सूचना दी थी कि एकनाथ खड़से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा था कि 'एकनाथ राव के एनसीपी में शामिल होने से उनकी पार्टी को मज़बूती मिलेगी.' महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ राव खड़से को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बताते हैं. हालांकि, अपने इस्तीफ़े में एकनाथ राव ने लिखा था कि 'वे व्यक्तिगत कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहे