Posts

Showing posts with the label Islamic terrorism is Only rumour

उन लोगों के पास कोई हथियार नहीं थे' - BBC हिंदी

'उन लोगों के पास कोई हथियार नहीं थे' विनीत खरे बीबीसी संवाददाता साझा कीजिए Image copyrightS NIAZI भोपाल की सेंट्रल जेल से फ़रार सिमी के कथित कार्यकर्ताओं को सबसे पहले देखने का दावा करने वाले चश्मदीदों ने बीबीसी से बात कर के बताया कि उन्होंने उस दिन क्या देखा था. जेल से फ़रार होने के बाद पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में ये आठ कार्यकर्ता मारे गए थे. भोपाल के पास चांदपुर गांव के नरेश पाल और ज्ञान सिंह का दावा है कि उन्होंने दीवाली की अगली सुबह यानी सोमवार को इन 'सिमी कार्यकर्ताओं' को देखा था. भोपाल सेंट्रल जेल यहां से 10 किलोमीटर दूर है. Image copyrightS NIAZI पुलिस ने दावा किया था कि ये कार्यकर्ता जेल की दीवार फांद कर भागे और यहीं पर पास के ईंट खेड़ी गांव में पुलिस ने उनको मारने का दावा किया है. नरेशपाल खेती करते हैं. उन्होंने बताया, "सोमवार की सुबह नदी के पास कुछ लोग जाते दिखे. मुझे लगा ये लोग मछली पकड़ने आए हैं. मैंने काफी दूर से उन्हें देखा था. कुल पांच छह लोग थे. इसके बाद मैं जब घर गया तो वहां मैंने टीवी पर न्यूज में देखा और मुझे शक हुआ तो मैंने 100 नंब

रमाशंकर हार्ट पेशेंट थे, डॉक्टर ने नाइट ड्यूटी के लिए मना किया था, लेकिन जेल प्रशासन ने ऐसे रमाशंकर की अकेले ड्यूटी क्यों लगाई.

Prabha Singh जिस जेल में अगर 30 खतरनाक आतंकवादी थे, उसमें रात को हेड गार्ड की अकेले ड्यूटी क्यों लगाई गई? ये सवाल शहीद रमाशंकर यादव की उस बेटी ने पूछा है जिसकी अगले माह शादी की तारीख तय हो चुकी है। 31 अक्टूबर से रमाशंकर छुट्टी पर जाने वाले थे। रमाशंकर हार्ट पेशेंट थे, डॉक्टर ने नाइट ड्यूटी के लिए मना किया था, लेकिन जेल प्रशासन ने ऐसे रमाशंकर की अकेले ड्यूटी क्यों लगाई..जवाब दो शिवराज....और सच-सच बताओ, रमाशंकर के साथ क्या साजिश की और क्यों की?? 57 mins · Public 20 · Like · React · 1 Comment · Share · Full Story · Save · More Source :- https:// m.facebook.com / story.php ? story_fbid =733369686813987& id =100004228862116&_rdr#733371506813805

आवाम सच तो पूछेगी और जानकारी के लिए कृपया इतना तो बता दो 1) सीसीटीवी कैमरे खराब क्यों?(2) जेल का सायरन नहीं बजा क्यों?(3) निगरानी टावर फ्लाप क्यों?(4) पेट्रोलिंग टीम नदारद क्यों? (5) 30 फीट ऊँची दीवार कैसे कूदे?(6) एक बार जेल से भागे खूंखार आरोपियों की सुरक्षा में चूक क्यों?

Prabha Singh आवाम सच तो पूछेगी और जानकारी के लिए कृपया इतना तो बता दो 1) सीसीटीवी कैमरे खराब क्यों? (2) जेल का सायरन नहीं बजा क्यों? (3) निगरानी टावर फ्लाप क्यों? (4) पेट्रोलिंग टीम नदारद क्यों? (5) 30 फीट ऊँची दीवार कैसे कूदे? (6) एक बार जेल से भागे खूंखार आरोपियों की सुरक्षा में चूक क्यों? (7) शुरू के 45 मिनट तक क्या हुआ? (8) भोपाल कोर्ट मे वकील है Ayesha Akber उनका कहना है पेशी पर भी नही लाते थे वीडियो कानफिरेंस से पेशी होती थी ऐसी सख्ती मे रहने वाले क़ेदी भागे केसे? वो आतंकवादी जेल से भागे कैसे? (9) रात 2 बजे भागे आतंक वादी सिर्फ 10 Km. ही क्यू जा पाये जबकि सुबह होने तक लगभग 4 घंटे यानी सुबह 6 बजे तक उनको 40 किमी तक निकलना चाहिए था, (10) जेल से बाहर आने के बाद भोपाल शहर में घुसने के बजाए हाईवे से होते हुए पहाड़ियों पर एक साथ जाने का फैसला आखिर क्यों? (11) उन आतंकवादियो के पास इतने कम समय में हथियार कहा से आये जब क़ि वो भागने की जल्दी में होंगे? (12) पुलिस ने उनको जिन्दा क्यू नही पकड़ने की कोशिश की? (13) उनके पास कौन से हथियार थे जो पुलिस को सिर्फ मारना ही पड़ा? (14) क्