Posts

Showing posts with the label Islamic terrorism is Only rumour

मोदी के प्रचार की जिम्मेदारी एन आई ए के हाथों में ?

Image
आतंकी जाँच की राजनीतिकरण और भगवाकरण हो रही है :- माले पटना 1/4/14 (PNS) सी पी आई माले पोलित ब्यूरो रुक्न कामरेड कविता कुनाल ,धिरेंदर झा ,रियासती परमानेंट कमिटी मेम्बर राजा राम और एन आई ए के हाथों टार्चर के शिकार अरवल के आबेल गाँव के मकसूद आलम और दीगर मज्लुमिन ( पीड़ित )ने आज पटना में आयोजित कांफ्रेंस से खाताब करते हुए कहा की दह्शात्गार्दाना सरगर्मियों की जांच की सेयासिकरण और भगवाकरण की जा रही है । जो देश और समाज के लिए बेहद खतरनाक है । माले रहनुमाओं ने कहा की जांच एजेंसियां अपना काम मुल्क के कानून के तेहत करे न की भगवा प्रोजेक्ट के तेहत । लोकतांत्रिक और स्वैन्धानिक संगठन का सांप्रदायिक प्रयोग हिंदुस्तान की सेक्युलर बुनियाद को कमजोर करेगा । एन आई ए कानून मानवाधिकार पर सेयाह धब्बा है ।इस ऐब को मुस्लिम बस्तियों को दह्शात्जुदा ( आतंकित ) करने के लिए और बेक़सूर मुस्लिम नवजवानों को फंसाने के खेलाफ लोकतंत्र और इन्साफ को माले अपना इशू बनाएगा । एन आई ए मोदी के हक में वोट देने का दबाव बना रहा  है और मुस्लिम बस्तियों में दहशत फैला रही है  । जांच टीम की रिपोर्ट में पीड़ितों का  बयान चौंकाने वाला

देश में आतंक के लिए जिम्मेदार कौन ?

डाक्टर मोहम्मद आबेदुर्रह्मान (चंद्वार्बस्वाह )उर्दू दैनिक दिनांक 28/8/2012 पिन्दार में प्रकाशित फसीह महमूद दरभंगा के एक छोटे से गाँव का रहने वाला है ,पेशा से इंजिनियर है और सऊदी अरब में मोलाजेमत करता था,और पिछले कई सालों से वहां रह रहा था,सिर्फ छुटियों में में ही हिंदुस्तान आया करता  था,वह इस साल मई के महीने में लापता हो गया था,उसकी wife का कहना है के सऊदी अरब में कुछ हिन्दुस्तानी और सऊदी पुलिस उसे उसके घर से ले गए थे इसके बाद उसका कोई पता नहीं था यहाँ तक के उसकी wife को अकेले वतन वापस आ जाना पड़ा .उसकी पत्नी ने यहाँ आकर उसकी तलाश के लिए भारतीय वजीर ए खारजा और और दाखेला (home  ministry एंड foreign ministry )में दरखास्त दी .और देश के कई प्रदेशों के मुख्मंत्री और पुलिस प्रमुखों से पुछा के कहीं फसी महमूद किसी जुर्म में संलिप्त तो नहीं ?इसपर तमाम के तमाम ने उसे जवाब दिया के था के न उन्हें फाही का अता पता मालूम है और न ही वह किसी जुर्म में wanted है लेकिन 19 मई 2011 को अरब news ने फसीह महमूद जिस कंपनी में काम करता था उसके मैनेजर के हवाले से खबर दी के सऊदी पुलिस ने फसीह को हेरासत में लेने