Posts

Showing posts with the label National

क्या आधार डेटा चोरी कर चुनाव में राजनीतिक फ़ायदा उठाया जा सकता है?: लोकसभा चुनाव 2019

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन बाला सतीश बीबीसी तेलुगू संवाददाता 18 अप्रैल 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगभग आठ करोड़ लोगों के आधार डेटा चोरी होने की ख़बर ने एक बार फिर आधार के सुरक्षित होने पर सवालिया निशान खड़े कर दिए. आरोप लगाए गए हैं कि ये आधार डेटा सेवा मित्र नामक मोबाइल एप के ज़रिए चोरी किए गए. यह मोबाइल ऐप तेलुगू देशम पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए बनाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आधार जारी करने वाली एजेंसी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने तेलंगाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. तेलंगाना पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने यूआईडीएआई के पास अपनी जो रिपोर्ट पेश की है उसके आधार पर यूआईडीएआई के डिप्टी डायरेक्टर ने हैदराबाद में माधेपुर पुलिस के पास एफ़आईआर दर्ज़ करवाई है. तेलंगाना पुलिस की एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यूआईडीएआई ने मामले की जा

एंटी हिंदू नहीं, मैं एंटी मोदी-शाह हूं: प्रकाश राज

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन 18 जनवरी 2018 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES अहम मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले और सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहने वाले एक्टर प्रकाश राज तीखे तेवर के साथ फिर सामने आए हैं. प्रकाश राज ने  इंडिया टुडे कॉन्क्लेव कार्यक्रम  में कहा, ''मैं एंटी हिंदू हूं. नहीं, मैं एंटी मोदी, एंटी हेगड़े, एंटी अमित शाह हूं. मेरे मुताबिक ये लोग हिंदू नहीं हैं. अनंत कुमार हेगड़े, जो एक धर्म को दुनिया से हटाना चाहते हैं ऐसा शख़्स हिंदू नहीं हो सकता.'' प्रकाश राज ने कहा, ''जो हत्याओं का समर्थन करे, वो हिंदू नहीं हो सकता. जब ये लोग ये तय कर सकते हैं कि मैं एंटी हिंदू हूं. तब मैं भी ये कह सकता हूं कि ये लोग हिंदू नहीं हैं.'' विज्ञापन प्रकाश राज ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बदलने के बयान पर कहा, ''चार दिन पहले मैं सिरसी में था. मैं वहां संव