Posts

Showing posts with the label Tragedy King DilP Kumar || Yousuf Khan || Death of Yousuf khan ||Dilip Kumar ||Shairabano

दिलीप कुमार साहब की वह खास बातें ......

Image
 

दिलीप कुमार: राजकीय सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

Image
  7 जुलाई 2021, 08:06 IST इमेज स्रोत, REUTERS जाने-माने अभिनेता दिलीप को बुधवार शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. बुधवार सुबह दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सांताक्रूज़ मुंबई के जुहू क़ब्रिस्तान में शाम 5 बजे उनके शव को दफ़नाया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजकीय सम्मान के साथ अभिनेता दिलीप कुमार के शव को दफ़्न करने के आदेश दिए थे. इमेज स्रोत, GETTY IMAGES हिंदूजा अस्पताल के डॉक्टर जलील पालकर ने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि करते हुए बीबीसी की सहयोगी पत्रकार  सुप्रिया सोगले  से कहा था कि उन्होंने बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे अंतिम सांस ली. विज्ञापन दिलीप कुमार जब अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ भाषण देने के लिए जेल गए दिलीप कुमार के यूसुफ़ ख़ान से दिलीप कुमार बनने की पूरी कहानी छोड़िए YouTube पोस्ट, 1 वीडियो कैप्शन चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट YouTube समाप्त, 1 डॉक्टर जलील ने कहा कि लंबी आयु संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ है. छो

सत्यजीत रे कहते थे दिलीप कुमार को सबसे बड़ा ‘मेथड अभिनेता’

Image
  BBC News , हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज कोरोनावायरस भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो विज्ञापन रेहान फ़ज़ल बीबीसी संवाददाता 7 जुलाई 2021, 08:05 IST इमेज स्रोत, TWITTER/@THEDILIPKUMAR हिन्दी सिने जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है. बुधवार सुबह दिलीप कुमार ने 98 वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली. लंबे समय से दिलीप कुमार बीमार चल रहे थे. इस साल चिकित्सकीय समस्याओं के कारण उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. बुधवार सुबह, क़रीब साढ़े सात बजे दिलीप कुमार ने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में अंतिम साँस ली. उनकी मौत पर बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. देश के तमाम नामी लोग उन्हें याद कर रहे हैं. बात 1999 की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के एडीसी ने आकर उनसे कहा कि 'भारत के प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का फ़ोन है. वो आपसे तुरंत बात करना चाहते हैं.' छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें दिलीप कुमार से जुड़ीं धर्मेंद्र और मनोज कुमार की दिलचस्प यादें ब्लॉग- 'जब दिलीप कुमार ने नवाज़ शरीफ़ से लड़ाई रो