Posts

Showing posts with the label West Bengal

जय श्रीराम के नारे से फिर भड़कीं ममता, सात हिरासत में

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SANJAY DAS पश्चिम बंगाल में पुलिस ने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्रीराम का नारा लगाने के आरोप में कम से कम सात लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से दो युवकों को मुख्यमंत्री का काफिला रोकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जगद्दल थाने के एक अधिकारी ने बताया, "दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. बाकियों से भी पूछताछ के बाद उनके बारे में फ़ैसला किया जाएगा." यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब ममता बनर्जी तृणमूल के एक धरना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर 24-परगना ज़िले के नैहाटी जा रही थीं. इससे पहले मेदिनीपुर ज़िले में भी ममता के काफिले के गुजरते समय जय श्रीराम का नारा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ममता के नैहाटी जाते समय भाटपाड़ा के पास काकीनाड़ा जूट मिल के सामने सड़क के किनारे जु

ममता बनर्जी बनाम CBI: पीएम मोदी पर हमला बोल धरने पर बैठीं मुख्यमंत्री

Image
Advertisement सस्ते दर पर सामान मिल रहा लिंक पे क्लिक कर जानिए क्या ? https://biharbroadcasting.blogspot.com/search/label/Best%20inverter%20Shops?m=1 इस  पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शारदा चिटफ़ंड घोटाले की जाँच को लेकर एक नाटकीय घटनाक्रम में कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. अहम घटनाक्रमः बिना किसी वॉरेंट के आई थी सीबीआई: कोलकाता पुलिस केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल के जवान कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय पहुँचे ममता बनर्जी कोलकाता के मेट्रो सिनेमा के सामने धरने पर बैठीं शेक्सपियर सारणी थाने पर रोकर रखी गई सीबीआई टीम को जाने दिया गया सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची थी सीबीआई शारदा चिटफंड घोटाले में मिलना चाहती थी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई को ऐसा करने की इजाज़त नहीं दी Image caption रात में ही धरने