Posts

Showing posts with the label West Bengal

CAB ! बंगाल भी सुलगा , भारी हिंसा की खबर

Image
Citizenship Amendment Bill: बंगाल में हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने फूंका बेलडांगा स्टेशन, आरपीएफ के जवानों को भी पीटा पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारी अचानक रेलवे स्टेशन के परिसर में आ गए और प्लेटफार्म, स्टेशन के दूसरे-तीसरे तल और कार्यालयों में आग लगा दी। जनसत्ता ऑनलाइन कोलकाता | Updated: December 13, 2019 6:52 PM नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बंगाल में प्रदर्शन करते लोग (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस) नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश के कई राज्यों में चल रहा विरोध प्रदर्शन और हिंसा में तेजी आ गई है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में संशोधित नागरिकता विधेयक का विरोध कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने बेलडांगा स्टेशन में आग लगा दी। उनको रोकने की कोशिश करने पर वहां तैनात आरपीएफ के जवानों से प्रदर्शनकारियों ने मारपीट भी की। इससे कई लोग घायल हो गए। कई संगठनों ने किया था आह्वान : पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिले के कई अल्पसंख्यक संगठनों ने बड़े पैमान पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसकी वजह से विरोध के दौरान काफी लोग पहुंच गए। आंदोलनकारियों ने पुलिस बल की

कूचबिहार लिंचिंग केसः प्रकाश और हसन के साथ उस रोज़ क्या हुआ था...

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption मृतक प्रकाश दास और नबीउल हसन प्रकाश दास और नबीउल हसन, दोनों की मौत की कहानियों में एक फ़ोन कॉल का ज़िक्र आता है, एक संदेहास्पद फ़ोन कॉल का. प्रकाश की बीवी झिनुक मालादास पति को फ़ोन पर पेमेंट दिए जाने का वायदा कर बुलाए जाने और फिर उनकी मौत की ख़बर की बात कहती हैं. तो नबीउल हसन की मां आसिया बीबी कहती हैं, "एक आदमी ने फ़ोन करके बुलाया कि कहीं जाना है फिर मेरा बेटा मारा गया." (नबीउल हसन का नाम ज़्यादातर जगहों पर रबीउल इस्लाम लिखा गया है, लेकिन परिवार का कहना है कि उनका नाम नबीउल था) प्रकाश और हसन को गाय चोरी के इलज़ाम में पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पीट-पीटकर मार डाला गया था और उनकी गाड़ी फूंक दी गई थी. null आपको ये भी रोचक लगेगा GROUND REPORT: मणिपुर में भीड़ ने फ़ारुक़ ख़ान को क्यों मार डाला? कश्मीर में पर्यटकों के लौटने की ज़मीनी हक़ीक़त कश्मीर: किस हाल में रह रहे हैं हिरासत में रखे गए लोग पटना: जलजमाव में श

पश्चिम बंगाल ! सत्ता हथियाने का हथियार बनी दुर्गा पूजा ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Image
पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा के सहारे अपनी राजनीति चमका रही हैं पार्टियां प्रभाकर एम. कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा पर इस साल सियासी रंग कुछ ज़्यादा ही चटख नजर आ रहे हैं. बीते लोकसभा चुनावों में भारी कामयाबी हासिल करने वाली बीजेपी इस मामले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एकाधिकार को कड़ी चुनौती दे रही है. इसके तहत पार्टी ने पूरे राज्य में 3,000 से ज्यादा स्टॉल लगाए हैं. पूजा के दौरान वहां से पार्टी की नीतियों और नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजंस यानी एनआरसी की ख़ूबियों के अलावा तृणमूल कांग्रेस सरकार की कथित हिंसा और नाकामियों का प्रचार किया जा रहा है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के स्टॉलों पर एनआरसी के ख़िलाफ़ प्रचार के अलावा राज्य सरकार की उपलब्धियों के पर्चे बांटे जा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि पूजा के बहाने सियासत में जुटे यह दोनों दल एक-दूसरे पर सियासत के आरोप लगा रहे हैं. बंगाल में