Posts

Showing posts with the label international issues

रघुराम राजन ने मंदी पर मोदी सरकार को किया सतर्क- पाँच बड़ी ख़बरें

Image
20 अगस्त 2019 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में जारी मंदी बहुत चिंताजनक है और सरकार को ऊर्जा क्षेत्र और ग़ैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्रों की समस्याओं को तुरंत हल करना होगा. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के लिए नए सुधारों की शुरुआत करनी होगी. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रघुराम राजन ने कहा कि भारत में जिस तरह जीडीपी की गणना की गई है उस पर फिर से विचार करने की ज़रूरत है. उन्होंने मोदी सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने जीडीपी को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए जाने की बात कही थी और अपना अनुमान पेश किया था. साल 2018-19 में विकास दर 6.8 प्रतिशत हो गई थी जो 2014-15 के बाद सबसे कम है. कई निजी विशेषज्ञों और सेंट्रल बैंक का अनुमान है कि इस साल भी विकास दर 7 प्रतिशत के सरकारी अनुमान से कम रहने वाली है. सोने के दाम बढ़ रहे हैं, ख़रीदना फ़ायदेमंद या बेचना क्या भारत आर्थिक मंदी की तरफ़ बढ़ रहा है- एमएनएस ने थाणे मे

कश्मीर में तनावः इमरान ख़ान ने कहा, 'नया संकट' पैदा हो सकता है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की है और कहा है कि भारत के आक्रामक रवैये से क्षेत्र में संकट पैदा हो सकता है. पाकिस्तान ने भारत पर नियंत्रण रेखा के पार क्लस्टर बम इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए हैं जिन्हें भारत ने ख़ारिज किया है. इमरान ख़ान ने आरोप लगाया है कि भारत नियंत्रण रेखा के पार नागरिकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है. एक ट्वीट में इमरान ख़ान ने कहा, "मैं भारत की ओर से नियंत्रण रेखा के पार बेक़सूर नागरिकों पर हमले और क्लस्टर बमों के इस्तेमाल की आलोचना करता हूं. ये मानवीय क़ानूनों और भारत की 1983 की पारंपरिक हथियारों पर कन्वेंशन की प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है. " छोड़िए ट्विटर पोस्ट @ImranKhanPTI Imran Khan ✔ @ImranKhanPTI I condemn India's attack across LOC on innocent civilians & it's use of cluster munitions in violation of int hu