Posts

Showing posts with the label patna

AWAZ E BIHAR URDU DAILY PATNA , Dated 12 FEB 2019

Image

*🚨एक्शन में DGP गुप्तेश्वर पांडेय : बिहार भर में 15-20 डीएसपी पर जल्द ही गिरेगी गाज*

✍🏽पटना* बिहार के नवनियुक्त डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चैन से बैठने वाले नहीं है. पदभार ग्रहण करते ही उनके नेतृत्व में पुलिस ने मुजफ्फरपुर से लूटे गए 10 करोड़ के सोने को बरामद करने का शानदार काम कर दिखाया. इसके लिए भी गुप्तेश्वर पांडेय की राष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हो रही है. मुथूट फाइनेंस ग्रुप के चेयरमैन ने उन्हें धन्यवाद दिया है और बिहार पुलिस के लिए ₹30 लाख रूपये के इनाम की घोषणा की है. अब बड़ी खबर यह है कि डीजीपी बिहार के सभी पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) की कार्यशैली पर विशेष नजर रख रहे हैं.   जानकारी के अनुसार डीजीपी की नजर बिहार के सभी डीएसपी पर है. बिहार के सभी जिलों में तैनात डीएसपी के कामों को 1 से 10 अंक के आधार पर रखा जा रहा है. डीजीपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. देखा जा रहा है कि किन इलाकों में अपराध की रिपोर्टिंग हुई और फिर उसमें क्या कार्रवाई हुई. डीजीपी ने विभिन्न जिलों के 15 से 20 की संख्या में ऐसे डीएसपी को चिन्हित भी कर लिया है. इन इलाकों में अपराध रिपोर्ट तो हो रहे हैं लेकिन उस पर कार्रवाई की गति बहुत धीमी है. इन सभी डीएसपी को शंटिंग में भेजा जा सकता है या उनकी पनिशम

Awaz E Bihar Urdu Daily Patna Dated 10 Feb 2019

Image

दिल्ली को 'शिमला' बनाने वाले मौसम में सैकड़ों बेघरः प्रेस रिव्यू

Image
  09 फ़रवरी 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Email   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright POONAM KAUSHAL गुरुवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में हुई ओलावृष्टि का आम लोगों ने बहुत आनंद उठाया था. दिल्ली-एनसीआर और विशेषकर नोएडा में किसी हिल स्टेशन जैसी बर्फ़बारी की तस्वीरें देखी गई थीं. लेकिन अब इस ओलावृष्टि की एक दूसरी तस्वीर भी लोगों के सामने आ रही है.  हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार  में बताया गया है कि इसकी वजह से ग्रेटर नोएडा में लगभग 150 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं साथ ही लगभग एक हज़ार लोगों को बेघर होना पड़ा है. इस बीच दादरी इलाके के एसडीएम का कहना है कि सरकार सिर्फ उन्हीं क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवज़ा दे सकती है जो वैध तरीके से बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा है कि जितने भी मकान प्रभावित हुए हैं वे सभी अवैध निर्माण थे. वहीं ग्रेटर नोएडा में ही इस तूफान और ओलावृष्टि के चलते एक मदरसे की छत गिर गई. इस वजह से छह बच्चे घायल हुए हैं. जहरीली शराब पीने से 42 लोगों की मौत उत्तर

सस्ता सामान के लिए नीचे के लिंक पे क्लिक कर जानिए ।

क्या क्या मिल रहा सस्ता क्लिक कर देखना मत भूलिए ।। https://biharbroadcasting.blogspot.com/search?q=Ammu&m=1

कश्मीर में सेना का साथ देने वाले लड़ाकों का क्या हुआ

Image
Advertisement- आपको सस्ता क्या मिल रहा लिंक पे क्लिक कीजिए -  https://biharbroadcasting.blogspot.com/2019/01/inverter-battery-trolley-ups-stabilizer.html?m=1 माजिद जहांगी  श्रीनगर से बीबीसी हिन्दी के लिए 6 फरवरी 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट MAJID JAHANGIR Image caption पूर्व इख्वान कमांडर गुलाम नबी लोन ये 20 दिसंबर 1994 की बात है, जब कश्मीर की सर्दियों में गुलाम नबी लोन उर्फ़ शफात ने भारतीय सेना और भारत प्रशासित कश्मीर में अनंतनाग ज़िले के पुलिस अ​धिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया था. कभी चरमपंथी रहे गुलाम नबी लोन आत्मसमर्पण के साथ ही इख्वानी का काम करने लगे थे. इख्वान यानी सेना की तरफ से लड़ाई का मोर्चा संभालने वाले. 1989 में 14 साल की उम्र में लोन हथियारों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान पहुंच गए थे. कश्मीर वापसी हुई दो साल बाद. कुछ समय के लिए लोन ने चरमपंथी गतिविधियों में हिस्सा लिया और 1994 की शुरुआत म