Posts

दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों को 26 जनवरी को घूमने फिरने से मना किया है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES दारुल उलूम देवबंद ने गणतंत्र दिवस पर अपने छात्रों को बाहर घूमने-फिरने से मना किया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित इस इस्लामिक शिक्षण संस्थान ने सर्कुलर जारी कर अपने सभी छात्रों को हॉस्टल परिसर में ही रहने की अपील की है और बहुत ज़रूरी होने पर ही बाहर जाने को कहा है. इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/DARUL ULOOM DEOBAND बयान में कहा गया है कि 26 जनवरी के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं, जगह-जगह चेकिंग होती है. इससे डर का माहौल बन जाता है. देवबंद मदरसे ने अपने छात्रों को नसीहत दी है कि अगर बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सफ़र के दौरान संयम बर्तें, किसी से कोई बहस न करें और काम ख़त्म होते ही फ़ौरन मदरसे वापिस आ जाएं. https://www.bbc.com/hindi/india-46982839

होशियार रहिये , 2014 में आपको 15 लाख के नाम पर ठगा गया था , और इस बार 2019 को फतह करने के लिए तरह तरह के खेल रचे जाएंगे । भाई को भाई से लड़ाए जायेंगे ?

Image
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को अब तक 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के ऊपर लिखा है, 'देखें पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ क्या होता है'. इमेज कॉपीरइट FACEBOOK SEARCH ' भाजपा: मिशन 2019 ' नाम के दक्षिणपंथी रुझान वाले फ़ेसबुक पेज ने भी 2 जनवरी को इस वीडियो को पोस्ट किया था. अकेले इस पेज पर ही ये वीडियो 14 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है. इसी फ़ेसबुक पेज से 44 हज़ार से ज़्यादा लोग इस वायरल वीडियो को शेयर कर चुके हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा कांग्रेस की मीटिंग में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे' का सच 'पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आतंक' वाले वीडियो की हक़ीक़त अशोक गहलोत के 'पाकिस्तानी झंडे' की हक़ीक़त NIA ने अमरोहा-दिल्ली के बीच क्या कनेक्शन पाया? ग्राउंड रिपोर्ट null इनमें से कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "अगर 2019 में नरेंद्र मोदी को नहीं लाओगे तो भारत में भी हिंदुओं का ऐसा ही हाल होगा." इमेज कॉपीरइट FACEBOOK SEARCH इस वीडियो में पाकिस्तान की एलीट फ़ोर्स के कुछ जवान एक घर में घुसते हुए दि

पटना के पीरबहोर पुलिस हैलमेट जांच करती हुई , तस्वीर में दिख रहा बाइक को चलाने वाला बगैर हैलमेट पकड़ा गया है ।

Image
पटना - पीरबहोर पुलिस इन दिनों चुस्त है । खास कर शरीफ कॉलोनी इलाके में । 13 जनवरी की शाम आठ बजे  यहां पे पथराव की घटना हुई थी , कई बुद्धजीवि लोगों ने इस इलाके पर प्रसाशन से विशेष नज़र रखने की मांग की थी ।                                                      नीचे दिखिए वीडियो

कन्हैया कुमार क्या वाकई इस्लाम धर्म अपना लिया है ?

Image
दक्षिणपंथी झुकाव वाले कई सोशल मीडिया पेजों पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जुड़ा एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इसमें कन्हैया कुमार स्वीकार करते दिख रहे हैं कि वो एक मुस्लिम हैं. इस वीडियो का कैप्शन है: "कन्हैया कुमार का सच सामने आ चुका है. वो एक मुस्लिम हैं और हिंदू नाम रखकर लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहा है. बंद दरवाज़ें में हुई एक बैठक में उसने अपना धर्म बताया है. वो एक मुस्लिम है. इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करके उसका सच सबके सामने लाएं." 10 से ज़्यादा ऐसे दूसरे पेजों पर इसी तरह के कैप्शन के साथ वीडियो को प्रमोट किया गया है. इस वीडियो को कई व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया जा रहा है. null आपको ये भी रोचक लगेगा अशोक गहलोत के 'पाकिस्तानी झंडे' की हक़ीक़त 'मायावती किन्नर से भी बदतर': बीजेपी महिला नेता का विवादित बयान कांग्रेस की मीटिंग में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे' का सच सिद्धू के साथ नज़र आए 'ख़ालिस्तान समर्थक' चावला कौन हैं null इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES तो सच क्या है? असल म