Posts

मनरेगा में अब तक की सबसे कम वेतन वृद्धि- प्रेस रिव्यू

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन 2 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ALOK PUTUL/BBC साल 2019-20 में मनरेगा के तहत अब तक की सबसे कम वेतन वृद्धि दर्ज की गई है. इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर  के मुताबिक़ ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों के अकुशल कामगारों को मनरेगा के तहत मिलने वाले वेतन का ब्यौरा दिया है. इसमें बताया गया है कि इस साल इसमें 2.16 प्रतिशत की वृद्धि की गई. यह वेतन वृद्धि अब तक की सबसे कम है. ख़बर के अनुसार इस साल एक अप्रैल से होने वाली वेतन वृद्धि में 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मज़दूरों को कोई वृद्धि नहीं मिली है. बाक़ी 15 राज्यों के मज़दूरो को एक रुपए से लेकर पाँच रुपए तक की वेतन वृद्धि दी गई है. विज्ञापन ख़बर में यह भी बताया गया है कि बीते कुछ सालों से मनरेगा की वेतन वृद्धि लगातार कम होती गई है. साल 2018-19 में 2.9 प्रतिशत वेतन वृद्धि हुई थी. छत्तीसगढ़: मनरेगा में काम नहीं, जाएं तो ज

अमरीका ने एंटी-सैटेलाइट परीक्षण पर भारत को किया आगाह

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption अमरीका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहान ने भारत को किया आगाह भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण के बाद अमरीका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहान ने अंतरिक्ष में कचरा बढ़ने को लेकर आगाह किया है. पैट्रिक का कहना है कि इस तरह के परीक्षण से अंतरिक्ष में 'कचरा' पैदा होता है. बुधवार को भारत ने अपने ही उपग्रह को मार गिराया था. पैट्रिक का कहना है कि अमरीका इस बात का अध्ययन कर रहा है, जिसमें भारत ने कहा है कि उसने अंतरिक्ष में कचरा नहीं छोड़ा है. विज्ञापन अमरीका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा ऐसा देश है जिसने इस तरह का परीक्षण किया है. चीन ने साल 2007 में एंटी सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण किया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफ़ी आलोचना हुई थी. null आपको ये भी रोचक लगेगा भारत ने एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया: