Posts

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी: भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है. शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है. पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है.'' मोदी ने केवल 17 मिनट का एक छोटा सा भाषण दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में ज़रूर पाकिस्तान पर हमला किया. मोदी ने चरमपंथ को दुनिया के लिए ख़तरा बताते हुए कहा, ''हमारी आवाज़ में आतंक के ख़िलाफ़ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी.'' null आपको ये भी रोचक लगेगा अरुण जेटली को आडवाणी ने कुछ यूं याद किया नरेंद्र मोदी या इमरान ख़ान, ट्रंप ने किसे पहुंचाया फ़ायदा? पेरिस: प्रधानमंत्री मोदी ने बोला विरोधियों पर हमला 'हाउडी' से मोदी- ट्रंप दुनिय

संयुक्त राष्ट्र महासभा में कब होगा नरेंद्र मोदी और इमरान ख़ान का भाषण

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान शुक्रवार रात न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री का इस बार यह संयुक्त राष्ट्र में दूसरा संबोधन होगा. इससे पहले उन्होंने जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें अधिवेशन की कार्यवाही भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे शुरू होगी. सबसे पहले मॉरिशस के राष्ट्रपति पिल्लै व्यापूरी संबोधित करेंगे और फिर अन्य सदस्य देशों के नेताओं के भाषण होंगे. इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सातवें नंबर पर भाषण देंगे. अनुमान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन का समय रात आठ-नौ बजे की बीच रह सकता है. null आपको ये भी रोचक लगेगा कश्मीर को मैक्रों ने बताया द्विपक्षीय मसला, मोदी के बाद इमरान से भी करेंगे