Posts

महाराष्ट्र सरकार गठन: शरद पवार ने इस तरह अमित शाह की रणनीति को मात दी

Image
टीम बीबीसी हिंदी नई दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES 'महाराष्ट्र के चाणक्य शरद पवार ने दूसरे सभी चाणक्यों को हरा दिया है.' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफ़े के बाद यह बात एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कही. महाराष्ट्र की सियासत में चार दिन पहले आए अप्रत्याशित सियासी मोड़ का पटाक्षेप आख़िरकार मंगलवार को हो गया और एनसीपी को तोड़कर सरकार बनाने की बीजेपी की कोशिशें विफल हो गईं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुधवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण होना था लेकिन उससे पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस्तीफ़ा दे दिया. इस तरह महाराष्ट्र में ग़ैर-बीजेपी सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया है. null आपको ये भी रोचक लगेगा महाराष्ट्र: बीजेपी का वक़्त आया या एनसीपी की घड़ी आनी अभी बाक़ी महाराष्ट्र: वो 6 ग़लतियां जिस कारण पीछे हटी बीजेपी '35-1' हरियाणा में सत्ता के लिए जातियों को लड़ाने वाला न

महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस को कल साबित करना होगा बहुमत

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर अपना फ़ैसला सुनाते हुए कहा है कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बुधवार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करना होगा. कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर के चुनाव के बाद फ़्लोर टेस्ट की कार्यवाही शुरू की जाएगी जो गुप्त मतदान से नहीं होगा. अदालत का पूरा फ़ैसला पढ़ने के लिए क्लिक करें विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि आज संविधान दिवस के मौक़े पर सुप्रीम कोर्ट ने देश की सारी जनता के सामने संविधान का महत्व स्वीकार किया है. null आपको ये भी रोचक लगेगा भारत से रिश्तों पर क्या बोलीं शेख हसीना? महाराष्ट्र: निर्णायक हो सकता है सोमवार, निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे का संवैधानिक पेच महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई null. चव्हाण ने मुख्यमंत्री