Posts

बिहार चुनावः कोरोना वायरस का डर क्या इलेक्शन कैम्पेन में ख़त्म हो गया है

Image
  विकास पांडेय बीबीसी संवाददाता 25 अक्टूबर 2020 इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र वो त्योहार के सीज़न में किसी तरह की लापरवाही न बरतें. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन जारी रखने के लिए कहा है. लेकिन, ऐसा लगता है कि शायद उनका यह संदेश बिहार के लोगों तक नहीं पहुंचा है. बिहार में विधानसभा चुनावों में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्तूबर को होने वाली है. चुनाव प्रचार के लिए बिहार में बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां हो रही हैं और इन रैलियों में लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत चुनावी अखाड़े में उतर रही रही सभी पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है. विज्ञापन कुछ रैलियों की वीडियो फुटेज से दिखाई दे रहा है कि लोगों में नेताओं की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसे हालात बन रहे हैं. इन रैलियों में शामिल हो रही भीड़ में शायद ही कोई मास्क पहनता दिख रहा है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें बिहार चुनाव के बारे में वो ख़ास बातें जो जानना ज़रूरी हैं क्या कोरोना महामा

#BiharAssemblyElection2020 || #Vote देने से पहले जानें अपने मतदान को ||

Image
और इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी वोटिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है ।।  

आज की बड़ी ख़बरें

Image
  एकनाथ खड़से शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए -  23 अक्टूबर 2020, 12:02 IST अपडेटेड 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, EKNATHRAO KHADSE/FACEBOOK दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ राव खड़से शुक्रवार को आधिकारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए. एकनाथ राव महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे थे जिन्होंने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में उनकी पार्टी जॉइन की. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने बुधवार को सूचना दी थी कि एकनाथ खड़से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा था कि 'एकनाथ राव के एनसीपी में शामिल होने से उनकी पार्टी को मज़बूती मिलेगी.' महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ राव खड़से को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बताते हैं. हालांकि, अपने इस्तीफ़े में एकनाथ राव ने लिखा था कि 'वे व्यक्तिगत कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहे