Posts

बिहार अनलॉक: कहीं आने-जाने के लिए ई-पास की जरूरत खत्‍म, जानें और कौन सी पाबंदियां हटीं, किन बातों पर अब भी रहेगी रोक

Image
  लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम , पटना Last Modified: Tue, Jun 08 2021. 20:00 PM IST     बिहार में बुधवार से अनलॉक-1 की शुरुआत होगी। राज्य सरकार ने लॉकडाउन हटा लिया है। शाम सात बजे तक निजी-सार्वजनिक वाहनों और पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है, जो शाम सात से सुबह पांच बजे तक रहेगी। लेकिन, अब भी कई पाबंदियां जारी रहेंगी। स्कूल-कॉलेज, सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क एवं उद्यान बंद रहेंगे। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकेगी। दुकानों के खुलने से समय में और छूट दी गई है। अब शाम पांच बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। निजी दफ्तर भी खुलेंगे। सरकारी और निजी दफ्तर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शाम चार बजे तक खुल सकेंगे। नया आदेश नौ जून यानी बुधवार से 15 जून तक लागू रहेगा।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में मंत्रियों और पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद लॉकडाउन को समाप्त कर  पाबंदियों के साथ नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी। नौ जून से