Posts

Showing posts with the label Breaking News

यूपी : बांदा में कथित पुलिस उत्पीड़न से आहत महिला के आत्महत्या करने का क्या है मामला

Image
  समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA/BBC इमेज कैप्शन, सुधा रैकवार अपने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई थीं उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी थी. परिजन का आरोप है कि सुधा रैकवार अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली गई थीं. वहां पुलिस वालों ने उन्हें दिनभर बैठाए रखा और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की. इस बात से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. लेकिन पुलिस ने इन आरोपों से साफ़ इनकार किया है. वीडियो कैप्शन, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, महिला से अभद्रता क्या है मामला सुधा रैकवार की मित्र नीलम गुप्ता ने बीबीसी को बताया, " वो शनिवार को सुबह कोतवाली गईं थीं. उनका बेटा दो दिन से लापता था. जाने के बाद उन लोगों ने एप्लीकेशन भी नहीं लिया और पाँच बजे शाम तक बैठाए रहे. उनके भाई को लॉकअप में डाल दिया. पुलिस वालों ने और वहां मौजूद कुछ दूसरे लोगों ने उनके साथ अभद्रता की. शाम को लौटकर

अब तक की बड़ी खबर ।।

Image
 

Aaj Din bhar ki badi khabar

Image
 

बिहार: बहू ने बाल कलर करने के लिए ग्लास में रखी थी हेयर डाई, पानी समझकर गटक गई सास, हुई मौत

Image
  https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-news-daughter-in-law-had-kept-hair-dye-in-glass-to-color-her-hair-mother-in-law-drank-thinking-of-water-death-in-hospital-4124005.html गोपालगंज हिन्दुस्तान टीम Last Modified: Mon, Jun 14 2021. 23:56 PM IST     सफेद बालों को काला करने के लिए ग्लास में रखे हेयर डाई को पानी समझकर बुजुर्ग महिला ने पी लिया। कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ये घटना बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाने के भैसहीं गांव की है। मृतक महिला स्व. रामनाथ सहनी की पत्नी 70 वर्षीय लालमती देवी थी। परिजनों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि लालमती की बहू अपने सफेद बालों को रंगने के लिए बाजार से हेयर डाई खरीद कर लाई थी। ग्लास में डाई घोलकर वो कुछ काम करने चली गई थी। इस दौरान महिला की सास लालमती ने पानी पीने के लिए ग्लास उठाया और उसमें भरे तरल पदार्थ को पानी समझकर पी गई।  जानकारी के अनुसार लालमती को आंख से कम दिखाई देता था, जिस कारण ग्लास में रखे हुए

#Bihar || Janiye Kaise kaise Thanedar ? || Bihar mein Sona Loot

Image
 

Aaj ki Ab tak ki Badi khabar

Image
 

बड़ी खबर

Image
 

#TazaKhabar ! Aaj ki Badi Khabar

Image
 

कोरोना सारांश :- देश में कहां पार किया 10000 कोरोना का आंकड़ा ?

Image
सारांश पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36.59 लाख से अधिक पहुंची. इस वायरस के कारण अब तक हुई 2,57,207 लोगों की मौत. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फ़ोर्स को ख़त्म किया जा रहा है. ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 693 लोगों की मौत. कोरोना से अब तक देश भर में 29,427 लोगों की जान गई. यूके में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा स्पेन और इटली से आगे बढ़ा. यहां अब तक इस वायरस से 29,501 लोगों की मौत. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46,711 हो गए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 1583 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं. लाइव रिपोर्टिंग संबंधित समाचार लाइव रिपोर्टिंग पोस्ट किया गया 0:03 0:03 Post update EPA Copyright: EPA बीबीसी हिंदी का यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन कोरोना को लेकर दुनिया भर की अपडेट्स हम आप तक पहुंचाते रहेंगे. गुरुवार को कोरोना संबंधी ख़बरों के अपडेट्स आप हमारे  इस लाइव पेज  पर पढ़ सकते हैं. Article share tools View mor