Posts

नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण: देश के 15वें प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने भी ली शपथ , क्लिक कर जानें अब तक क्या हुआ ?

https://www.bbc.com/hindi/live/india-48456243

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार मोदी मंत्रिमंडल में राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, मुख़्तार अब्बास नक़वी, स्मृति इरानी, अर्जुन मेघवाल, रामदास अठावले, हरसीमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, अरविंद सावंत, किरेन रिजुजू, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बाबुल सुप्रियो, डीवी सदानंद गौड़ा, प्रह्लाद पटेल, सुरेश अंगदी, कैलाश चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, पुरुषोत्तम रूपाला, मनसुख मनदाविया, प्रह्लाद जोशी, देबाश्री चौधरी, गजेंद्र शेखावत, रतन लाल कटारिया, रमेश पोखरियाल, अर्जुन मुंडा, रामेश्वर तेली, श्रीपद नायक और रेणुका सिंह शामिल हो सकते हैं. https://www.bbc.com/hindi/live/india-48456243?ns_mchannel=social&ns_source=twitter&ns_campaign=bbc_live&ns_linkname=5cefb729556bf6066271e1e5%26%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80%20%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%B2%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%

नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मुट्ठी में बंद है नई सरकार: नज़रिया

Image
2 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत में मीडिया का आधे से ज़्यादा काम सूत्रों के हवाले से चलता है पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में सूत्रों के सारे स्रोत सूख गए हैं. केंद्र में नई सरकार बनने जा रही है और बड़े बड़े रसूख़ वाले पत्रकार हों, सत्तारूढ़ दल के राजनेता या बड़े औद्योगिक घराने किसी के पास कोई ख़बर नहीं है कि कौन मंत्री बनेगा. जो मंत्री कल तक कैबिनेट की सबसे शक्तिशाली कमेटी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के सदस्य थे और जो इस सर्वोच्च समिति में जाने की आकांक्षा रखते हैं उनको भी कुछ पता नहीं है कि वे अंदर हैं कि बाहर. फोन की घंटी जितनी बार बजती है उम्मीद के साथ उठाते हैं कि शायद कोई ख़बर हो. ऐसे माहौल में कौन मंत्री बनेगा इसका अनुमान लगाने की कोशिश भी अपने को मुगालते में डालने जैसा होगा. इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES सवाल है कि जब प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मंत्रिमंडल के सदस्यों की सूची बनाने बैठे होंगे तो उनके सा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव में घूम रहे एक मानसिक रूप से कमजोर बालक का गांव के तीन युवकों ने यौन शोषण किया और उसे निर्वस्त्र करके गांव भर में दौड़ाया

Image
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने उसे गांव में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. Updated : May 29, 2019 12:26 IST इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव में घूम रहे एक मानसिक रूप से कमजोर बालक का गांव के तीन युवकों ने यौन शोषण किया और उसे निर्वस्त्र करके गांव भर में दौड़ाया. इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना बंडा के प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने मंगलवार को बताया कि मानपुर गांव में रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर 15 वर्षीय किशोर को गांव के ही दबंग तीन युवकों ने पहले निर्वस्त्र करके पीटा और उसके बाद उसके गुप्तांग ले एक ईंट बांधकर लटका दी. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने उसे गांव में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब यह घटना घरवालों को मालूम हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बालियान ने बताया कि पीड़ित की ओर से गांव के ही एक नाबालिग तथा रमाकांत एवं मलखान के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मा

बेगूसराय में कासिम को पाकिस्तान जाने की बात कह गोली मारी?: ग्राउंड रिपोर्ट

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट NEERAJ PRIYADARSHI Image caption बेड पर पड़े मो कासिम. पीछे उनकी मां खड़ी हैं. बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह साल 2014 से ही कहते आ रहे हैं कि "जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए." बीते पांच सालों के दौरान और भी कई मौकों पर उन्होंने पाकिस्तान जाने से संबंधित बयान दिए हैं. हाल ही में पटना में हुए नरेंद्र मोदी की रैली में नहीं आने वालों को देशद्रोही करार दिया था. बेगूसराय के एक फेरी वाले मोहम्मद कासिम नरेंद्र मोदी के विरोधी हैं या समर्थक, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कथित रूप से कासिम को चेरिया बरियारपुर थाने के कुंभी गांव में फेरी लगाने के दौरान एक युवक ने रोककर नाम पूछा, बताने पर यह कहते हुए कि, "तुम मियां जी हो, यहां क्या कर रहे हो? तुमको पाकिस्तान चले जाना चाहिए," देशी कट्टा निकाल कर गोली मार दी. ‌पीठ पर गोली लगने के बाद खू