Posts

Galat Aarop Lagane wale Afasaron k khilaaf Karwai ho

Image
 

इस्लामोफ़ोबिया के ख़िलाफ़ जंग में तुर्की सबसे आगे है: अर्दोआन

Image
  EPA Copyright: EPA तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि तुर्की इस्लामोफ़ोबिया और विद्वेष के ख़िलाफ़ लड़ाई में सबसे आगे है. अंतालया डिप्लोमेसी फ़ोरम में बोलते हुए राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा कि दुनिया लगातार बदल रही है और हमें अपनी कूटनीति को अंतरराष्ट्रीय संबंधों के हिसाब से बनाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि तुर्की इस्लामोफ़ोबिया, विद्वेष और सांस्कृतिक नस्लवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सबसे आगे है जो कि महामारी के दौरान ख़तरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. अर्दोआन ने इस दौरान कहा कि तुर्की की कूटनीति एशिया के साथ एशिया अ न्यू इनीशिएटिव के साथ आगे बढ़ रही है तो वहीं अफ़्रीका के साथ भी हर क्षेत्र में सहयोग मज़बूत किए जा रहे हैं. Reuters Copyright: Reuters साथ ही उन्होंने कहा कि तुर्की में एक दशक के दौरान 40 लाख सीरियाई शरणार्थी आए हैं, उन्होंने बताया कि तुर्की 50 लाख और शरणार्थियों की मदद करने जा रहा है. राष्ट्रपति अर्दोआन ने बताया कि तुर्की इकलौता देश है जिसने सीरिया में पीकेके, पीवाईडी, वाईपीजी और दाएश (आईएस) जैसे चरमपंथी संगठनों से जंग लड़ी है और 4,500 दाएश सदस्यों को मारा

पीड़ित मुस्लिम के परिवार ने यूपी पुलिस के ‘सांप्रदायिक एंगल’ न होने के दावे को चुनौती दी

Image
  02:39 PM Jun 18, 2021 | इस्मत आरा उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के लोनी इलाके में अब्दुल समद सैफ़ी नाम के एक मुस्लिम बुज़ुर्ग पर हमला करने और उन्हें ‘जय श्री राम’ कहने पर मजबूर करने का मामला सामने आया था. पीड़ित बेटे का कहना है कि पिता ने लिखित शिकायत में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार का वर्णन किया है, लेकिन पुलिस ने जो एफ़आईआर लिखी है, उसमें उनके मुख्य विवरण को शामिल नहीं किया गया है. बुलंदशहर में बबलू सैफी. (फोटो: इस्मत आरा/द वायर) बुलंदशहर:  एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपने ऊपर धार्मिक कारण से हमले का आरोप लगाने वाला एक वीडियो ट्विटर पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने द वायर, ट्विटर, तीन पत्रकारों और तीन कांग्रेस नेताओं पर सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने की साजिश के बारे में ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए एक  एफआईआर  दर्ज किया है. 15 जून की रात 11:20 बजे पर दायर एफआईआर में पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (दंगे के लिए उकसाना), 153ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से काम करना), 505 (शरारत), 120बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य मं

पाकिस्तान में हम अमेरिका को अपना सैन्य अड्डा हरगिज़ नहीं देंगे: इमरान ख़ान- उर्दू प्रेस रिव्यू

Image
  इक़बाल अहमद बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, REUTERS पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ज़ोर देकर कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में ऑपरेशन के लिए पाकिस्तान अमेरिका को अपने फ़ौजी अड्डे नहीं देगा. एक अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट एक्सिओज़  के जोनाथन स्वैन को दिए इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने यह बातें कहीं. इस पूरे इंटरव्यू को रविवार को एचबीओ पर प्रसारित किया जाएगा लेकिन उसकी एक क्लिप वेबसाइट ने शेयर की है जिसके बाद से यह ख़बर पाकिस्तान के हर अख़बार और सोशल मीडिया पर छा गई है. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 वेबसाइट ने 38 सेकंड का टीज़र जारी किया है. इसमें जोनाथन स्वैन इमरान ख़ान से पूछते हैं, "क्या आप अमेरिकी सरकार को इस बात की इजाज़त देंगे कि अफ़ग़ानिस्तान में अल-क़ायदा, आईएसआईएस और तालिबान के ख़िलाफ़ सीमा पार आतंकवाद निरोधी ऑपरेशन करने के लिए सीआईए यहां पाकिस्तान में रहे?" इसके जवाब में इमरान ख़ान ने कहा, "हरगिज़ नहीं. अफ़ग़ानिस्तान के अंदर किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान अपने किसी भी अड्डे या अपनी धरती को अमेरिका को इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं देगा." छ