Iran Attack On Israel के बीच ईरानी मिसाइलों ने मचाया तांडव,Iron dome कैसे हुआ फेल?|Khamenei डिफेंस एक्सपर्ट बताते हैं कि इजरायल इतना छोटा है कि यदि ईरान को इजरायल के किसी भी कोने में हमला करना है तो 1000 किलोमीटर की रेंज ही काफी है। ईरान के पास मौजूद मिसाइलों में सबसे कम की रेंज भी 1400 किलोमीटर है...इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईरान की सबसे कम रेंज की मिसाइल भी इजरायल में कहीं भी पहुंच सकती हैं...ऐसे में ईरान की फतह-1 बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 1400 किलोमीटर तक मार करती है और फिर इमाद मिसाइल तो 1700 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेद सकती है...वो अगर एक्टिव हो गई तो इजरायल के कोने कोने में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.


 

#iran#israel#donaldtrump#livehindustan#internationalnews

.

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

#Modi G ! कब खुलेंगी आपकी आंखें ? CAA: एक हज़ार लोगों की थी अनुमति, आए एक लाख-अंतरराष्ट्रीय मीडिया