Skip to main content

जिस वुहान से दुनिया भर में फैला वहां अब कोरोना का एक भी मरीज़ नहीं



बीजिंगइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

चीन के वुहान शहर में जहाँ से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई, वहाँ रविवार को हाल के महीनों में पहली बार कोविड-19 का एक भी मरीज़ अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से ख़बर दी है कि वुहान में अब कोविड-19 का एक भी मरीज़ मौजूद नहीं है.
76 दिनों यानी लगभग ढाई महीने के बाद हुबेइ प्रांत की राजधानी वुहान से 8 अप्रैल को लॉकडाउन हटाया गया था.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फ़ेंग ने कहा कि ये उपलब्धि वुहान के स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत और उन लोगों की मदद से संभव हो सकी जिन्हें सारे देश से इस वायरस से लड़ने के लिए वुहान भेजा गया था.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि वुहान में आख़िरी मरीज़ को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई जिसके बाद वुहान में कोरोना रोगियों की संख्या शून्य हो गई है.
हुबेइ के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार को वुहान में कोविड-19 से एक भी संक्रमण या मृत्यु का मामला दर्ज नहीं किया गया.
आयोग ने बताया कि वुहान में अस्पताल से 11 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
हुबेइ में अब तक संक्रमण के 68,128 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 50,333 वुहान के हैं.


वुहानइमेज कॉपीरइटREUTERS

वुहान से दुनिया भर में फैला कोरोना
दुनिया में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की रिपोर्टें जनवरी में चीन से आईं और वहाँ हुबेइ और वुहान में इसका सबसे ज़्यादा असर देखा गया.
चीन ने आधिकारिक रूप से कहा है कि वुहान में कोरोना वायरस का पता दिसंबर के अंत में चला लेकिन उसने साढ़े पाँच करोड़ लोगों की आबादी वाले हुबेइ में लॉकडाउन 23 जनवरी से लागू किया.
अमरीका और कई अन्य देशों ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि उसने सख़्ती देर से लागू की जिससे ये वायरस पूरी दुनिया में फैल गया.
ऐसे भी आरोप लगे कि ये वायरस वुहान के सी-फ़ूड बाज़ार से या वुहान की एक प्रयोगशाला से निकला.
मगर चीन ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का जन्म एक वैज्ञानिक प्रश्न है जिसका उत्तर खोजने का काम विज्ञान और मेडिकल जगत पर छोड़ देना चाहिए.


कोरोना वायरसइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

वुहान के आँकड़ों पर सवाल
चीन पर ये भी आरोप लगे कि सही आँकड़े जारी नहीं कर रहा. चीन ने भी वुहान में मृतकों की संख्या में सुधार करते हुए इसमें 50 प्रतिशत की वृद्धि की.
चीन के स्थानीय प्रशासन ने कहा कि 16 अप्रैल तक वुहान में मृतकों की संख्या में और 1,290 लोगों की वृद्धि हुई है और ये संख्या अब 3,869 हो गई है.
पूरे चीन में मृतकों की संख्या बढ़कर तब 4,632 हो गई.
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन आँकड़ों में सुधार इसलिए करना पड़ा क्योंकि कुछ रिपोर्टें देर से मिलीं और शुरूआती दौर में कुछ त्रुटियाँ हुई थीं.
चीनी अधिकारियों ने ये भी कहा कि वुहान से चीनी नववर्ष के मौक़े पर 50 लाख से ज़्यादा लोग बाहर घूमने गए जिससे ये वायरस बाहर फैल गया.


कोरोना वायरसइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

वुहान में अब भी सब सामान्य नहीं

लॉकडाउन हटाने के बाद भी एक करोड़ से ज़्यादा की आबादी वाले वुहान में जनजीवन पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है.
वहाँ ऐसे मामलों की भी संख्या बढ़ रही है जिसमें पॉज़िटिव पाए जाने के बाद भी ऐसे व्यक्तियों में कोई लक्षण नहीं दिखता.
शनिवार तक हुबेइ में ऐसे 572 मामले दर्ज किए गए और इन लोगों की निगरानी की जा रही है.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार को भी ऐसे 19 मामले सामने आए.
https://www.bbc.com से साभार


कोरोना वायरस

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory