Posts
हमारे अनुसूचित जाति (बिहार में महादलित) के लोग गरीब हैं. उनके पास ज़मीन नहीं है, पढ़ाई लिखाई नहीं है और कोई डॉक्यूमेंट नहीं है. सरकार उनको वोटिंग के संवैधानिक अधिकार से कैसे बाहर कर सकती है?"सुधा वर्गीज़
- Get link
- X
- Other Apps
BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत विदेश हेल्थ मनोरंजन फ़ाइनेंस खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन बिहार चुनाव 2025: वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर क्या है विपक्षी दलों की आपत्ति और विशेषज्ञों की चिंता इमेज स्रोत, ECI Bihar इमेज कैप्शन, बिहार निर्वाचन विभाग के अधिकारी लोगों से मिलते हुए ....में Author, सीटू तिवारी पदनाम, बीबीसी संवाददाता 2 जुलाई 2025 चुनाव आयोग के विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बिहार की विपक्षी पार्टियां ही सवाल नहीं उठा रही हैं बल्कि आम लोगों के मन में भी कई तरह की आशंकाएं हैं. कोसी नदी के किनारे बसे खोखनाहा गांव का बाढ़ की वजह से भूगोल बदलता रहता है. प्रियंका इसी गांव में रहती हैं. उनके पति पंजाब में मज़दूरी करते हैं. घर पर दो बच्चे, उनके बूढ़े सास-ससुर और मवेशी हैं. प्रियंका एसआईआर में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में कहती हैं, "सारा कागज़ (डॉक्यूमेंट्स) तो पिछली बाढ़ में बह गया. सरकार अब कौन सा कागज़ खोजती है?" वह कहती हैं, "अभी पानी आ गया है और हम जान-माल, बाल-बच्चा छोड़कर कागज़ का इंतजाम करें?" ...