Posts

जब पाँच वैज्ञानिकों ने सिर्फ़ नौ महीने में पाकिस्तान को अंतरिक्ष शक्ति बना दिया

Image
  बिलाल करीम मुग़ल बीबीसी उर्दू डॉट कॉम, इस्लामाबाद 8 जून 2021 इमेज स्रोत, SERENDIP PRODUCTIONS इमेज कैप्शन, बाएं से दाएं: अहमद ज़मीर फ़ारुकी, मुहम्मद रहमतुल्लाह, डॉ. तारिक मुस्तफ़ा, डॉ. सलीम महमूद, सिकंदर ज़मान यह 7 जून 1962 की बात है. पाकिस्तान के पांच युवा वैज्ञानिकों का एक ग्रुप डॉक्टर अब्दुल सलाम के साथ बलूचिस्तान के सोनमियानी के तटीय इलाके में इकट्ठा हुआ. मई 1998 में बलूचिस्तान में किये गए परमाणु धमाकों से 36 साल पहले उस दिन बलूचिस्तान की धरती पर एक और वैज्ञानिक प्रयोग होना था. ये सभी वैज्ञानिक पाकिस्तान के पहले रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. सूरज डूब चुका है और रात के आठ बजने में अभी सात मिनट बाकी हैं. विज्ञापन फिर काउंटडाउन शुरू होता है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें भारत-पाकिस्तान संबंध: क्या परमाणु हथियार ने दोनों देशों के बीच पारंपरिक युद्ध का ख़तरा टाल दिया है? स्टिंगर मिसाइलः अमेरिका के इस मारक हथियार ने जब अफ़ग़ानिस्तान में रूसी सेना को तबाह किया कोरोना लॉकडाउन का फ़ैसला मोदी सरकार ने आख़िर किसकी सलाह पर लिया? -बीबीसी पड़ताल समाप्त थ्री