Posts

क्या आज़ादी की लड़ाई में दलितों, पिछड़ों के योगदान को मिटाने की कोशिश हो रही है?

Image
  राजेश कुमार आर्य बीबीसी हिंदी के लिए, गोरखपुर से चौरी-चौरा घटना के कुछ शहीदों के नामों में फेरबदल और उम्र क़ैद पाने वाले 14 स्वतंत्रता सेनानियों में से सिर्फ़ सवर्ण जाति से जुड़े एक व्यक्ति की प्रतिमा स्मारक में स्थापित किए जाने पर सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या ये स्वतंत्रता संग्राम में दलितों और पिछड़ों के योगदान को धीरे-धीरे मिटाने की कोशिश है? हालांकि, स्मारक में हुए बदलाव से जुड़े लोगों ने आरोपों को ग़लत बताते हुए कहा है कि 'ग़लती सुधार के लिए आवेदन दिया गया है.' पुरानी पट्टिका के 'श्री लौटू पुत्र शिवनन्दन कहार' में से 'कहार' शब्द नई तख़्ती से ग़ायब है. वहीं 'श्री रामलगन पुत्र शिवटहल लोहार' अब शहीद रामलगन पुत्र शिवटहल के नाम से दिख रहे हैं. शहीद लाल मुहम्मद के पिता हकीम फकीर का नाम अब महज़ 'हकीम' रह गया है. चौरी-चौरा कांड जिसके कारण महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन लिया वापस 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के पोस्टर में नेहरू की तस्वीर नहीं, कांग्रेस ने उठाए सवाल इमेज स्रोत, RAJESH KUMAR ARYA/BBC लाल मुहम्मद को लाल अहमद और शिवनन्दन को शिवचरन

Bihar News : कूड़े-कचरे से बिहार को मिली राहत, राज्य सरकार 8 हफ्ते में ले सफाईकर्मियों की मांग पर फैसला- HC

Image
Edited by  Hrishikesh Narayan Singh  |  Reported by  Faryal Rumi  |  टाइम्स न्यूज नेटवर्क  |  Updated: 15 Sep 2021, 8:14 am Bihar Latest News : सफाईकर्मियों की हड़ताल से बिहार में लोग कूड़े-करकट से हलकान हैं। ऐसे में पटना हाईकोर्ट से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं HC ने राज्य सरकार को भी 8 हफ्ते में सफाईकर्मियों की मांग पर फैसला लेने का निर्देश दिया है।   पटना सड़कों पर कूड़े-करकट की बदबू से परेशान लोगों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर अपनी हड़ताल वापस लेने और काम पर लौटने पर सहमति जताई है। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार से उनकी मांगों पर विचार करने और आठ सप्ताह में आवश्यक निर्णय लेने को कहा है। Highway फिल्म में लीड ऐक्टर कौन है? जवाब दीजिए इनाम मिलेगा अपनी उसी टेरर फैक्ट्री से पाक ने भेजे थे ये 2 कसाब, मुंबई से बड़े हमले की थी साजिश पटना हाईकोर्ट का निर्देश मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने कहा कि सफाई कर्मचारी तुरंत अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करेंगे। इस बीच राज्य सरकार को आठ सप्ताह