Date 25.12.2025 योगी का दिल नहीं पसीजा? बीजेपी नेता उड़ा रहे उन्नाव पीड़िता का मज़ाक! राहुल ने थामा पीड़िता का हाथ! #abhisarsharma #rahulgandhi #yogiadityanath #unnao #bjp #congress #abhisarsharmanews #kuldeepsinghsengar उन्नाव रेप: बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ज़ख़्मी, चाची-मौसी की मौत, वकील की हालत गंभीर इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp इस पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANUBHAV SWARUP YADAV उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए एक 'हादसे' में उन्नाव रेप मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसमें उनकी रिश्तेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है. जबकि गंभीर तौर पर घायल पीड़िता और उनके वकील का इलाज किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उधर इस हादसे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विट करके कई सवाल पूछा है. उन्होंने लिखा है,...