Skip to main content

Posts

कोरोनाः एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अधर में - प्रेस रिव्यू

  29 अप्रैल 2021 इमेज स्रोत, TRILOKS/GETTY केंद्र सरकार ने बीते सप्ताह ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का एलान किया था. तीसरे चरण के तहत 18 साल और अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना है. जिसके लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. लेकिन केंद्र सरकार की ये घोषणा सभी राज्यों में पूरा होती नहीं दिख रही है. टीके की कमी को लेकर कई राज्यों ने तीसरे चरण के टीकाकरण को टाल दिया है. टीकों की आपूर्ति में कमी और अनुपलब्धता का हवाला देते हुए महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने टीकाकरण को टाल दिया है. दैनिक हिंदुस्तान  की ख़बर के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा राज्य के पास टीकों की पर्याप्त खुराक़ भी नहीं. ऐसे में एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा. महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 63 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए थे और क़रीब एक हज़ार लोगों की मौत भी हुई है. विज्ञापन महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान सरकार का कहना है कि उन्होंन...