Skip to main content

Posts

Dalit K Khilaf Zulm ।। मध्य प्रदेश: दलित युवक को पेशाब पिलाने का आरोप, 15 दिन में उत्पीड़न का तीसरा मामला

BBC News,  हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत बिहार विधानसभा चुनाव विदेश हेल्थ मनोरंजन करियर फ़ाइनेंस खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट मध्य प्रदेश: दलित युवक को पेशाब पिलाने का आरोप, 15 दिन में उत्पीड़न का तीसरा मामला इमेज स्रोत, Saurabh Jatav इमेज कैप्शन, अस्पताल में भर्ती ज्ञानसिंह जाटव ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट की गई और पेशाब पिलाई गई ....में Author, विष्णुकांत तिवारी पदनाम, बीबीसी संवाददाता 4 घंटे पहले (नोट: इस कहानी का कुछ ब्योरा आपको विचलित कर सकता है) "उन्होंने मुझे बंदूक की नोक पर गाड़ी में डाल दिया. मेरे साथ मारपीट की और मुझे जबरदस्ती बोतल में भरकर पेशाब पिलाई. मैं दलित न होता तो क्या मुझे पेशाब पिलाई जाती?" ये पूछते हुए दलित समुदाय के 33 साल के ज्ञानसिंह जाटव रो पड़ते हैं. शिकायत के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में 20 अक्तूबर को ज्ञानसिंह जाटव के साथ मारपीट की गई और ज़बरदस्ती पेशाब पिलाई गई. पिछले 15 दिनों के भीतर मध्य प्रदेश में जातिगत उत्पीड़न के तीन गंभीर मामले सामने आए हैं. सबसे ताज़ा मामला भिंड से आया है जिसने एक बार फिर ...